India News(इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को दो साल पूरे होने वाले है। लेकिन अभी तक इस युद्ध में गर्माहट कम नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, रूस ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप धारन करते हुए नजर आ रहा है। जहां रूसी सेना ने मंगलवार को यूक्रेन के दो सबसे बड़े शहरों पर मिसाइलों से हमला किया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए।
रूसी सेना ने की बमबारी तेज
मिली जानकारी के लिए बता दें कि, इन दिनों एक बार फिर से रूसी सेना ने यूक्रेन के शहरी क्षेत्रों पर बमबारी तेज कर दी है। जिसके बारे में मीडिया से मिली जानकारी में बताया गया कि, रूस के ताजा मिसाइल हमले में कीव में कई इमरात में क्षतिग्रस्त हुई हैं। मिसाइल की जद में आई एक नौ मंजिला इमारत में दो लोग मारे गए हैं। जबकि 100 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय में पहुंचाया गया है।
यूक्रेन का दावा
इसके साथ ही इस हमले को लेकर यूक्रेन के सेना प्रमुख का दावा भी सामने आया आया है कि, यूक्रेनी वायु सेना ने लगभग 100 में से 10 रूसी किंझल मिसाइलों को मार गिराया, ये ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक गति से उड़ सकती हैं। लेकिन अन्य मिसाइलें कीव और पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रांतीय राजधानी खार्किव में गिरीं। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि कीव और उसके आसपास के क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है और लगभग 70 घायल हो गए, जबकि खार्किव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 60 घायल हुए हैं। यूक्रेन वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से मंगलवार को किए गए हमले में एक साथ सबसे अधिक मिसाइलें दागी गईं।
ये भी पढ़े
- Italy: पार्टी में बंदुक लेकर पहुंचे इटली के सांसद, अतिथि को लग गई गोली
- Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह के लिए चुनी गई मूर्ति पर ट्रस्ट के महासचिव का बयान, जानें क्या कहा
- Mount Abu: राजस्थान का माउंट आबू क्यों है एक अत्यधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल? जानें वजह