संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग ढेड़ साल से चल रहे युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। जिस बीच रूस ने गुरुवार को पश्चिमी यूक्रेन के एक शहर पर ल्वीव पर क्रूज मिसाइलें दाग दी, जिसके परिणामस्वरूप एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं इसके बारे में जानकारी देते हुए यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि, पिछले साल क्रेमलिन की सेना के देश पर आक्रमण के बाद से यह ल्वीव के नागरिक इलाकों पर सबसे भीषण हमला था। अधिकारियों के अनुसार, रात के हमले में अपार्टमेंट की छत और शीर्ष दो मंजिलों को नष्ट करने के बाद आपातकालीन दल खोजी कुत्तों के साथ इमारत के मलबे में गए। इस हमले में कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं।
वहीं ल्वीव शहर के गवर्नर के अनुसार मरने वाले पांच लोगों में से सबसे छोटा 21 साल का था और सबसे बुजुर्ग 95 साल की एक महिला थी। बता दें कि, ल्वीव के गवर्नर मैक्सीम कोजित्स्की ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि, यह महिला द्वितीय विश्व युद्ध में बच गई थी, लेकिन दुर्भाग्य से यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के दौरान वह बच नहीं पाई। इमारत के बाहर सड़क पर मलबा और क्षतिग्रस्त खड़ी कारें फैली हुई हैं, जहां से झूले और खेल के अन्य उपकरणों के साथ पड़ोस का एक छोटा पार्क दिखाई देता है। यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि हमले के कुछ घंटे बाद आखिरी पीड़ित को मलबे से निकाला गया और सात लोगों को बचाया गया। हमले के बाद लगभग 180 लोगों को मनोवैज्ञानिक सहायता दी गई।
इस हमले के बाद ल्वीव के मेयर एंड्री सदोवी ने जानकारी देते हुए कहा कि, हमले वाले क्षेत्र में लगभग 60 अपार्टमेंट्स और 50 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। जिसके बाद उन्होंने दो दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की।
बता दें कि, रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए इस हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। जिसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दुश्मन को जवाब देने का वादा किया। मिली जानकारी के अनुसार राष्टपति जेलेंस्की गुरुवार को नई पश्चिम-समर्थक सरकार के निमंत्रण पर बुल्गारिया की आधिकारिक यात्रा पर गए, जिसमें एजेंडे में हथियार आपूर्ति के बारे में बातचीत शामिल है। जहां रात के दौरान मिसाइलों के मार्ग के बारे में यूक्रेनी वायुसेना के अपडेट से पता चला कि, उन्होंने पहले कीव क्षेत्र की ओर उड़ान भरी फिर पश्चिम की ओर ल्वीव का रुख किया। यूक्रेन की हवाई सुरक्षा में कमजोरियों का पता लगाने के लिए रूस अक्सर अपनी मिसाइलों और ड्रोनों का मार्ग बदलता रहता है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.