संबंधित खबरें
सदियों तक हिंदू राजाओं ने किया राज, फिर कैसे आज दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश बन गया इंडोनेशिया?
इस कंपनी के CEO के पास हैं इतने पैसे, एक झटके में खरीद लेंगे कई देश, फिर भी अमीर लोगों की लिस्ट में नहीं मिली जगह
छोटे से कमजोर देश ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति को धमकाया, उल्टे पैर लौटाया 2 विमान, Trump ने दी ऐसी सजा, अब कभी नहीं उठा पाएगा सिर
भारतीय खुफिया एजेंसियों का लोहा मान गए पाकिस्तानी अधिकारी, बांग्लादेश में ISI डेलिगेशन की पल-पल की खबर थी भारत के पास
ट्रंप के धमकाने से मीडिल ईस्ट में मचा हड़कंप, डर के मारे हमास ने इजरायल के सामने टेक दिए घुटने, मान ली Netanyahu की शर्तें
राष्ट्रपति बनते ही मोदी के दोस्त ने निकाली यूनुस की हेकड़ी, हिंदुओं पर हिंसा करने वालों के खिलाफ किया ऐसा काम, देशभर में मचा हंगामा
Russia ultimatum to ukraine soldiers
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। रूस नेमारीपोल में लड़ रहे यूक्रेन के जवानों को हथियार डालने के लिए आज तक का समय दिया है। रूस की तरफ से जारी अल्टीमेटम में कहा गया है कि यदि यूक्रेन के जवान जिंदा रहना चाहते हैं तो वो अपने हथियार डाल दें। रूस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सैनिकों ने मारीपोल के अधिकतर हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। लेकिन अब भी यूक्रेनी सेना के कुछ जवान वहां पर बचे हैं जो अब भी मुकाबला कर रहे हैं। रूस ने साफ कहा है कि यदि ये जवान हथियार डाल देते हैं तो इनकी जान भी बख्श दी जाएगी। इस बीच रूस ने कीव में कई मिसाइलें दागी हैं, जिसमें यूक्रेन को काफी क्षति पहुंची है। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के खारकीव पर कब्जा कर लिया है।
इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ब्रिटेन और स्वीडन से मारीपोल को बचाने के लिए विकल्पों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि मारीपोल से ही ये तय होगा कि हमें लड़ाई या कूटनीति में से किसके सहारे आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने समर्थक देशों से भारी हथियार मांगे हैं, जिससे वो रूस का मुकाबला कर सकें। वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन के सबसे अमीर व्यक्ति ने मारीपोल को दोबारा पहले जैसा बसाने की बात कही है।
बता दें कि मारीपोल पर कब्जा करने में यदि रूस सफल हो जाता है तो ये युद्ध शुरू होने के बाद पहला ऐसा बड़ा शहर होगा, जिस पर रूस का कब्जा होगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की की तरफ से कहा गया है कि हालात बेहद नाजुक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। यूक्रेन के सैनिक बुरी तरह से घिर चुके हैं।
उनकी मदद भी नहीं की जा रही है और मानवीय संकट बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि रूसी युद्धपोत के काला सागर में डुबोए जाने के बाद रूस ने लंबी दूरी की मिसाइलों से कीव को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शनिवार को रूसी मिसाइलों के हमले में टैंक रिपेयर फैक्टरी ध्वस्त हो गई है। कीव के आसपास के इलाकों में लगातार मिसाइल धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
रूसी नौसेना के प्रमुख, एडमिरल निकोलाई येवमेनोव ने काला सागर में डूबे युद्धपोत मोस्कवा के चालक दल के सदस्यों से मुलाकात की है और उन्हें कहा है कि वो आगे भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे। रूस ने कीव में मिसाइल हमले से एक आर्मर्ड प्रोडेक्शन यूनिट की बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया है। इंटरफैक्स न्यज एजेंसी ने बताया है कि रूस के हमले में मिलिट्री रिपेयर फेसेलिटी की बिल्डिंग को भी नष्ट कर दिया गया है।
Also Read: शादी से पहले आलिया के आगे रणबीर ने टेके घुटने, फैंस ने बताया ‘जोरू का गुलाम’
Also Read: कभी सलवार-सूट में नजर आने वाली सपना चौधरी, अब हो चुकी हैं एकदम बोल्ड
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.