रूस- यूक्रेन जंग का हैरतअंगेज वीडियो : कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने हवा में ही मार गिराया - India News
होम / रूस- यूक्रेन जंग का हैरतअंगेज वीडियो : कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने हवा में ही मार गिराया

रूस- यूक्रेन जंग का हैरतअंगेज वीडियो : कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने हवा में ही मार गिराया

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 17, 2022, 9:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रूस- यूक्रेन जंग का हैरतअंगेज वीडियो : कीव में रूसी क्रूज मिसाइल को Anti Missile ने हवा में ही मार गिराया

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आपको बता दें, रूस ने गुरुवार को एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा सुविधाओं और एक विशाल राकेट बूस्टर फैक्ट्री पर मिसाइल हमला किया है। हमले में एक बैराज के तबाह होने से ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, अपार्टमेंट की इमारतों और एक औद्योगिक स्थल को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने कहा कि देशभर में ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।

एंटी मिसाइल ने रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को मार गिराया गया

ज्ञात हो, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को एंटी मिसाइल द्वारा ध्वस्त किया। एक चश्मीद द्वारा रिकॅार्ड किए गए इस वीडियो में एक मिसाइल को घरों के ऊपर रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल को उड़ते देखा जा सकता है, जिसे एंटी मिसाइल के द्वारा मार गिराया गया। जानकारी के अनुसार, एंटी मिसाइल द्वारा मार गिराए गए दो रूसी कैलिब्र क्रूज मिसाइल में किसी एक मिसाइल का यह फुटेज है।

रूस ने मंगलवार को भी यूक्रेन पर दागी थीं मिसाइलें

आपको बात दें , यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गोलाबारी की खबरों और देश में बड़े पैमाने पर मिसाइल हमलों की आशंका के बीच पोलतावा, खार्कीवस, खमेल्नित्स्की और रिव्ने क्षेत्र के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बम रोधी आश्रयों में रहने की अपील की है। जानकारी हो , रूस ने इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन में कई मिसाइलें दागी थीं। उसने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। बताया जा रहा है कि रूसी हमलों के दौरान एक मिसाइल पोलैंड की सीमा में भी जा गिरी थी और उसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, रूस ने पोलैंड में मिसाइल हमला करने के आरोपों को खारिज किया है।

यूक्रेन ने रूस के हमले को बताया कायराना

ज्ञात हो, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने बृहस्पतिवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले को ‘हारे हुए कायर लोगों की बचकानी रणनीति’ बताया। उन्होंने लोगों से हवाई हमलों के सायरन को नजरअंदाज नहीं करने की अपील करते हुए कहा, ‘यूक्रेन पहले ही दुश्मन के बेहद कठोर हमलों का डटकर सामना कर चुका है। इन हमलों के ऐसे नतीजे नहीं निकले, जैसी रूस के कायरों को उम्मीद थी।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT