संबंधित खबरें
दुनिया भर अचानक ठप हो गया ChatGPT, सोशल मीडिया पर मचा हंगा
दुनिया भर में जंग…पर लोगों ने चुना प्यार, 2024 में इस देश में घूमने गए सबसे ज्यादा लोग, भारत की आबादी जितनी लोगों ने की यात्रा
इधर भारत मनाएगा गणतंत्र दिवस उधर जयशंकर के दूत चीन में करेंगे ये काम, हिन्दुस्तान के इस मास्टर प्लान से जल गया पाकिस्तान
कौन है वो नर्स जिसकी वजह से ट्रंप ने पूरी दुनिया से की खिलाफत! किया इतना बड़ा फैसला, दुनिया भर में मचा हंगामा
अफगानिस्तान में एक बार फिर पैर पसार रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन,चीनी लोगों के साथ की ऐसी क्रूरता, मंजर देख कांप गए लोग
माता-पिता हो जाए सावधान! हर रोज 12 में से 1 बच्चा बनता है इंटरनेट पर यौन शोषण का शिकार
India News (इंडिया न्यूज), Russia Britain Tension : जब दुनिया की दो ताकतवर देशों का सेनाएं आमने-सामने आ जाएं तो समझ जाइए की तबाही मचना कंफर्म है। कुछ दिन पहले ऐसा होते-होते रह गया जब रूस और ब्रिटेन की नौसेना आमने-सामने आ गए। इस बात की जानकारी ब्रिटिश रक्षा मंत्री जॉन हीली ने दी है। जॉन हीली ने बताया कि सोमवार को समुद्र में रूस का एक जासूसी जहाज ब्रिटेन के जलक्षेत्र में आ गया, जिसके बाद ब्रिटिश नेवी की एक परमाणु पनडुब्बी ने उसका रास्ता रोका और उसे वहां से वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया।
हीली ने इस घटना के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, हम आपको देख रहे हैं। हमें पता है कि आप क्या कर रहे हैं? रूस के इस जासूसी जहाज को यांतर के नाम से जाना जाता है। पिछले कुछ महीनों में यह दूसरी बार है जब इस जहाज को ब्रिटिश जलक्षेत्र में देखा गया।
ब्रिटिश सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पानी में जिस जगह रूसी जहाज था, वहां पर उसके ठीक नीचे महत्वपूर्ण अंडरसी केबल थीं। हाल के महीनों में समुद्र की गहराई में मौजूद कई केबल कटने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं के बाद इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूस यूरोप में अव्यवस्था फैलाने के लिए ऐसा कर सकता है।
पाकिस्तान में रहकर भारत भक्त हिंदू ने किया ऐसा कारनामा, कंगाल मुस्लिम देश में मच गई खलबली
जॉन हीली ने संसद में इस जासूसी जहाज के फिर ब्रिटिश जल में आने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रूस का जासूसी जहाज खुफिया जानकारी जुटाने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि रूसी जहाज के क्रू मेंबर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ब्रिटेन की एक एस्ट्यूट क्लास हंटर किलर पनडुब्बी उनकी हर हरकत पर नजर रख रही है। यह पनडुब्बी स्पीयरफिश टॉरपीडो और टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों से लैस थी। नेवी ने पनडुब्बी का नाम नहीं बताया। जानकारी के मुताबिक पनडुब्बी के कप्तान ने रूसी जहाज से संपर्क किया और बताया कि उन्हें जासूसी करते पकड़ लिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, नवंबर में रॉयल नेवी की चेतावनी के बाद, यांतर ब्रिटेन के जलक्षेत्र को छोड़कर भूमध्यसागर की ओर बढ़ गया था।
🇬🇧 A Russian Spy Ship named “Yantar” entered British waters, loitering and gathering intelligence about UK’s underground infrastructure.
HMS Somerset and HMS Tyne were sent to monitor them.
We then had our Submarine 🇬🇧 surface close to the Russian Ship, who then left the area pic.twitter.com/54PR2U2EPg
— Sytheruk 🇬🇧 🇺🇦 (@SythUK) January 22, 2025
रिपोर्ट के मुताबिक रूस इस जहाज को रिसर्च के बताता है। लेकिन पश्चिमी अधिकारियों का मानना है कि यह वास्तव में एक जासूसी जहाज है। उनके मुताबिक यह जहाज पानी के नीचे समुद्री केबल का नक्शा तैयार कर रहा है। ताकि युद्ध की स्थिति में इसे काटा जा सके। इनमें इंटरनेट के अलावा ब्रिटेन और अमेरिका के बीच फैली केबल भी है जो खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान के लिए इस्तेमाल होती है।
328 फुट लंबा जहाज ‘मून पूल’ तकनीक से लैस है। इससे छोटी पनडुब्बियों और पानी के नीचे ड्रोन लॉन्च किए जा सकते हैं। ब्रिटेन की नौसेना ने गोताखोरों और बारूदी सुरंगों को साफ करने वाले रोबोटों को तैनात किया है, ताकि समुद्र तल पर अगर रूस का कोई उपकरण हो तो इसका पता लगाया जा सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.