India News (इंडिया न्यूज), YouTuber killed In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच होता है तो दोनों देशों के लोग इसे काफी गंभीरता से लेते हैं। अब तक मैच को लेकर मारपीट के मामले सामने आते थे, लेकिन अब मैच पर सवाल उठाने पर हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में एक मोबाइल मार्केट के सिक्योरिटी गार्ड ने एक यूट्यूबर को गोली मार दी। यूट्यूबर भारत पाकिस्तान मैच को लेकर वीडियो बना रहा था। मरने वाले युवक की पहचान साद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे पाकिस्तान में गार्ड की भूमिका पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। हालांकि कराची पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार बरामद कर लिया है। घटना का पूरा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, साद भारत पाकिस्तान मैच को लेकर अपना वीडियो बनाने आया था। इस दौरान वह एक मोबाइल मार्केट में गया था। उसने वहां कई दुकानदारों से बात की, लेकिन जब उसने वहां मौजूद गार्ड से बात करने की कोशिश की तो वह भड़क गया और हाथापाई के बाद गोली चला दी। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साद भारत पाकिस्तान मैच के दौरान वीडियो बना रहा था।
NEET 2024 Scam: विद्यार्थियों के साथ हुआ अन्याय! एनटीए के विरोध में शुरु हुआ ABVP का प्रदर्शन
उसने सभी दुकानदारों से सवाल पूछते हुए एक वीडियो बनाया। जाते समय उसने एक गार्ड की राय भी जाननी चाही। इंटरव्यू के दौरान जवाब देना उसे पसंद नहीं आया। गार्ड ने गोली चलाई और वह साद को लगी। गोली लगने के बाद साद को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार और दोस्त भी मौके पर पहुंच गए।
साद के दोस्त ने बताया कि जाने से पहले उसने उसे फोन करके बताया था कि वह एक वीडियो बनाने जा रहा है, लेकिन वह ऐसे चला गया कि अब कभी वापस नहीं आएगा। उसने कहा था कि घर का खर्चा ज्यादा है, इसलिए मैं एक व्लॉग बनाने जा रहा हूं। उसके जाने के आधे घंटे बाद फोन आता है कि उसे गोली मार दी गई है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा गार्डों की भर्ती और ट्रेनिंग पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले भी कराची में ऐसे कई मामले आ चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
Parliament Special Session: कौन होगा अगला लोकसभा अध्यक्ष? इस दिन से शुरु होगा संसद का विशेष सत्र
Maharashtra Election Result Analysis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद कांग्रेस के…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: मौलाना अरशद मदनी ने बीते रविवार को पटना में एक…
India News(इंडिया न्यूज)UP news: यूपी के सोनभद्र से चार दिन पहले लापता हुई दसवीं की…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: भोपाल शहर के टीटी नगर के बाद अब छोला मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2025 Mega Auction 2025 : आईपीएल 2025 की नीलामी में…
कौन हैं Jahnavi Mehta? जूही चावला की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, IPL…