ADVERTISEMENT
होम / विदेश / इधर Sheikh Hasina ने छोड़ा अपना मुल्क उधर पाकिस्तानी मनाने लगे जश्न! Bangladesh में मार्शल लॉ को लेकर मनाई खुशी

इधर Sheikh Hasina ने छोड़ा अपना मुल्क उधर पाकिस्तानी मनाने लगे जश्न! Bangladesh में मार्शल लॉ को लेकर मनाई खुशी

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : August 5, 2024, 9:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इधर Sheikh Hasina ने छोड़ा अपना मुल्क उधर पाकिस्तानी मनाने लगे जश्न! Bangladesh में मार्शल लॉ को लेकर मनाई खुशी

Sheikh Hasina

India News(इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में सोमवार को मार्शल लॉ लागू कर दिया गया है। देश में मचे कोहराम और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब अंतरिम सरकार सत्ता का कार्यभार सेना संभालेगी। बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने सोमवार को यह घोषणा की। ढाका से उड़ान भरने के बाद हसीना का विमान भारत के अगरतला एयरपोर्ट पर उतरा है, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेश के हालात से पाकिस्तान बेहद खुश है।

X पर लोग कर रहे हैं पोस्ट

‘X’ पर एक यूजर ने लिखा, “हर पाकिस्तानी यह भी देख रहा है… शेख मुजीबुर की मूर्ति का टूटा हुआ सिर… इतिहास कभी भी गद्दारों को माफ नहीं करता!” इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पुराना बयान भी है, जिसमें उन्होंने कहा था, “हर पाकिस्तानी को हामूद उर रहमान आयोग की रिपोर्ट का अध्ययन करना चाहिए और जानना चाहिए कि असली गद्दार कौन था, जनरल याह्या खान या शेख मुजीबुर रहमान।”

 

 

अकेला हिंदू जो Bangladesh में अंतरिम सरकार का बनेगा हिस्सा, जानें क्या होगी इनकी ताकत

मैं देश की सारी ज़िम्मेदारी ले रहा हूँ- वकार-उज-जमान 

शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद, वकार-उज-जमान ने कहा, “मैं देश की सारी ज़िम्मेदारी ले रहा हूँ। कृपया सहयोग करें।” सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी लेगी। देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच, जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से ही गोलीबारी न करने को कहा है। जमान ने सभी प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और हिंसा रोकने का आग्रह भी किया।

पिछले दो दिनों में शेख हसीना सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शनों में 300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। देश में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित हैं।

Sheikh Hasina के बाद Bangladesh की सरकार चलाएगी ये 10 लोग, जाने कौन हैं ये धुरंधर

Tags:

Bangladesh News Live NewsBangladesh Protests Updates NewsIndia newspakistanSheikh HasinaToday Bangladesh Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT