इंडिया न्यूज, वाशिंगटन (Shooting in America): अमेरिका के उत्तर पश्चिमी वाशिंगटन डीसी में अज्ञात लोगों ने दिन-दहाड़े गोलीबारी की। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पुलिस को लोकल समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजकर 50 मिनट) पर नॉर्थ कैपिटल और ओ स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट में गोलीबारी की घटना की सूचना दी।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को गोलियों से छलनी पाया। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि तीन अन्य लोग इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाए गए। सभी पीड़ित वयस्क बताए जा रहे हैं।
शुरूआती जांच में पया गया कि कम से कम दो संदिग्ध लोग एक इमारत के सामने छोटी, काली एसयूवी से निकले और सड़क पर चल रहे लोगों पर सेमी-आॅटोमेटिक बंदूकों से गोलीबारी शुरू कर दी। कार्यकारी सहायक पुलिस प्रमुख आशान बेनेडिक्ट ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना दवा बाजार में हुई। अधिकारी नियमित रूप से इस क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं और नशीले पदार्थ जब्त कर गिरफ्तारियां कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : थाईलैंड के प्रधानमंत्री निलंबित, जानिए किस याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने सुनाया फैसला
ये भी पढ़ें : सर्वाधिक खतरनाक दौर से गुजर रहा विश्व : गुटेरेस
ये भी पढ़ें : जापान में पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या मामले में पुलिस प्रमुख देंगे इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.