Jubin Garg Death: सिंगर जुबबीन गर्ग की मौत को लेकर जांच जारी है. भारतीय पुलिस हत्या के एंगल से जुबीन की मौत की जांच कर रही है. वहीं सिंगापुर पुलिस ने उनकी हत्या की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. सिंगापुर पुलिस ने उनकी मौत के पीछे किसी साजिश के होने से इनकार कर दिया है. बुधवार को सिंगापुर कोर्ट में पुलिस ने कहा कि ये कोई हत्या नहीं बल्कि एक दुखद हादसा था. सिंगापुर जांच एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि घटना के वक्त जुबीन गर्ग बेहद नशे में थे. वे अपनी मर्जी से तैरने के लिए समुद्र में कूदे थे. इस दौरान उन्होंने कोई सुरक्षा जैकेट नहीं पहनी थी.
लाइफ जैकेट पहनने से किया था इनकार
जुबीन गर्ग की मौत के बारे में मुख्य जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया कि जुबीन गर्ग ने डूबने से ठीक पहले लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था. इसके बाद वे समुद्र में कूद गए थे. इसके कारण ये दुखद हादसा हुआ. बता दें कि सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने से ठीक एक दिन पहले जुबीन गर्ग की मौत हुई थी. उनकी मौत 19 दिसंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में लाजर द्वीप पर डूबने से हुई.
जांच अधिकारी ने बताया कि जुबीन गर्ग एक यॉट पार्टी में शामिल थे. शुरुआत में उन्होंने लाइफ जैकेट पहनी थी लेकिन बाद में उसे उतार दिया. इसके बाद उन्हें दूसरी छोटी लाइफ जैकेट पहनने को दी गई लेकिन उन्होंने उसे पहनने से इनकार कर दिया. वे बिना किसी सुरक्षा के पानी में उतर गए और डूब गए. इसके कारण उनकी मौत हुई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डूबने के कारण मौत होने की पुष्टि की गई है. उनके शरीर पर कुछ चोटों के निशान मिले लेकिन ये चोट उन्हें बचाने और यॉट पर लाने के दौरान आई थीं. जांच अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि जुबीन गर्ग को हाईपरटेंशन और मिर्गी की बीमारी थी. पोस्टमार्टम में उनके खून में बीमारियों की दवा के अंश मिले. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौत वाले दिन उन्होंने अपनी दवाइयां ली थीं या नहीं.
कानूनी सीमा से 4 गुना शराब की मात्रा
वहीं जुबीन के खून में अल्कोहल की मात्रा 333 एमएल प्रति 100 मिलीग्राम थी. ये मात्रा सिंगापुर की कानूनी सीमा से लगभग 4 गुना ज्यादा थी. जुबीन के होटल रूम से स्कॉच व्हिस्की की 750 मिलीलीटर की एक बोतल भी मिली. वहीं यॉट के कप्तान ने गवाही दी कि बोर्डिंग के समय जुबीन नशे में थे और सही से चल नहीं पा रहे थे. उनके दो दोस्तों ने सहारा दिया था. जुबीन को जब पानी से निकाला गया था, तो उनके मुंह से काफी झाग निकलने और बदबू आने की बात भी सामने आई है.
35 लोगों की गवाही
चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि घटना के समय यॉट पर जुबीन गर्ग के साथ 20 और लोग मौजूद थे. इसमें उनके दोस्त और कुछ साथी भी मौजूद थे. पार्टी में ड्रिंक्स, शराब और स्नैक्स थीं. जुबीन ने भी पार्टी में शराब पी थी. इस मामले में 35 लोगों की गवाही ली गई है, जिनमें बोट के कप्तान भी शामिल हैं.