ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अमेरिका चुनाव से पहले होने वाला है कुछ बड़ा! इस ताकतवर मुस्लिम देश का मास्टर प्लान आया सामने, डिटेल देख सदमे में नेतन्याहू

अमेरिका चुनाव से पहले होने वाला है कुछ बड़ा! इस ताकतवर मुस्लिम देश का मास्टर प्लान आया सामने, डिटेल देख सदमे में नेतन्याहू

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 31, 2024, 2:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अमेरिका चुनाव से पहले होने वाला है कुछ बड़ा! इस ताकतवर मुस्लिम देश का मास्टर प्लान आया सामने, डिटेल देख सदमे में नेतन्याहू

Israel Iran War

India News (इंडिया न्यूज), Iran Israel War: मीडिल इस समय जंग की आग में  झुलसता जा रहा है। हमास-इजरायल से शुरु हुआ ये जंग अब कई देशों में तक पहुंच गया है। एक तरह से कह सकते हैं कि इस जंग में अभी तक इजरायल रुल कर रहा है। लेकिन अब इजरायल को इरान से पंगा लेना भारी पड़ सकता है। बता दें दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दुश्मन  है जो अब एक बड़े जंग का रुप ले सकती है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान कथित तौर पर इजरायल के खिलाफ एक मजबूत हमले की योजना बना रहा है और यह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव यानी 5 नवंबर से पहले हो सकता है।

क्या है ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 ?

तेहरान ने इस मिशन को  ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ नाम दिया है, जो ईरानी सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमलों का जवाब होगा। ईरान में चल रही योजना से अवगत एक सूत्र का हवाला देते हुए सीएनएन ने बताया है कि ईरान इजरायल के हवाई हमलों का ‘निर्णायक और घातक’ जवाब देगा। बता दें इससे पहले 1 अक्टूबर को ईरान ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2’ के तहत इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने इसे हमास प्रमुख इस्माइल हनीयाह, हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह और आईआरजीसी कमांडर निलफोरुशान की मौत का बदला बताया था। इस हमले के जवाब में इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। इजरायल के इस हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।

अमेरिका के बातो का इरान पर कितना असर ?

हालाकि अमेरिका ने ईरान से इजरायल पर दोबारा हमला न करने की अपील की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ईरान को इजरायल की जवाबी कार्रवाई का जवाब नहीं देना चाहिए। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम इजरायल की खुद की रक्षा करने में मदद करेंगे।’

जंग हुआ तो दो गोलो में बट जाएंगे देश

अमेरिका समेत दुनिया भर के देश ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव पर नज़र बनाए हुए हैं, क्योंकि अगर यह संघर्ष बढ़ता है, तो इससे मध्य पूर्व का राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है। ईरान और इजरायल के बीच सीधे युद्ध का मतलब है कि दुनिया के ज़्यादातर देश दो गुटों में बंट जाएंगे। जहां अमेरिका, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन जैसे देश इजरायल का समर्थन करेंगे, वहीं रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देश ईरान का समर्थन कर सकते हैं।

हमले का समय बहुत महत्वपूर्ण

साथ ही, ईरान के संभावित हमले का समय बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका असर अंतरराष्ट्रीय संबंधों और अमेरिका में होने वाले चुनावों पर पड़ सकता है। जहां अंतरराष्ट्रीय समुदाय दोनों पक्षों से संघर्ष से बचने के लिए संयम बरतने की अपील कर रहा है, वहीं मिस्र और कतर गाजा में युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि गाजा में युद्ध विराम और फिलिस्तीनियों पर हमलों में कमी से ईरान का गुस्सा कम हो सकता है। यह प्रयास ठीक वैसा ही है जैसा हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की मौत के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव कम करने के लिए किया गया था।

दरअसल, इजरायली हमले से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर इजरायली हमले में ईरान में नागरिक मारे जाते हैं या ईरान के ऊर्जा ढांचे को नुकसान पहुंचता है तो तेहरान इजरायल पर एक हजार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर सकता है। इसके अलावा ईरान खाड़ी शिपिंग को भी निशाना बना सकता है।

मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाली 701 KM लंबी समृद्धि एक्सप्रेसवे का कार्य अंतिम चरण में, राज्य का नया विकास इंजन बनेगी ये राजमार्ग

राम की नगरी अयोध्या में 500 वर्ष बाद दिखी त्रेता युग की झलक! दियों की रोशनी से जगमग हो गया आसमान

Tags:

America ElectionIndia newsIraniran-israel warIsraelMiddle East Newstehranइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT