संबंधित खबरें
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग
कैसे महंगे गिफ्ट देकर भिग मांगने वाले पाकिस्तान के ड्राइवरों ने इस देश की लड़कियों के किया तबाह?कार में ले जाकर रात भर किया ये घिनौना काम, मामला जान कांप जाएगी रूह
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
PM Modi ने ट्रंप के साथ ये क्या कर दिया? पता चल गई जिगरी दोस्त की नाराजगी की वजह, जानें शपथ ग्रहण पर क्यों नहीं बुलाया
India News (इंडिया न्यूज),Syria civil war:सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश से जाने के बाद से एक तरफ उनके द्वारा बनाई गई दमनकारी जेलों की कहानियां और वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विद्रोहियों ने उन आतंकियों को रिहा करना भी शुरू कर दिया है जो सीरिया और उसके आसपास आतंक मचा रहे थे।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सीरियाई विद्रोहियों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क की सैदनाया जेल से आतंकी संगठन हमास के 678 सदस्यों को रिहा कर दिया है। इनमें से 65 आतंकी फांसी की सजा का इंतजार कर रहे थे। अब तक बशर अल-असद की जेलों से 4000 से ज्यादा लोगों को रिहा किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि जेल से रिहा हुए हमास आतंकियों में कई स्थानीय स्तर के बड़े कमांडर भी हैं।
सीरिया में मौजूद विद्रोही चाहते हैं कि भगोड़े राष्ट्रपति बशर अल-असद द्वारा शुरू किए गए दमन चक्र के सभी वीडियो दुनिया के सामने लाए जाएं और उन्हें खलनायक बनाया जाए। इसके साथ ही जेलों में बंद सभी लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। इसके चलते आने वाले कुछ हफ्तों तक सीरिया में आतंक का राज रहेगा। क्योंकि जब तक सरकार के नाम पर कोई सत्ता नहीं संभालता, तब तक वहां आतंक और बंदूकों का राज चलता रहेगा।
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि रूस ने सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर असद को राजनीतिक शरण दी है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने व्यक्तिगत रूप से असद को शरण देने का फैसला किया है। हालांकि, पेसकोव ने यह नहीं बताया कि असद कहां रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन की असद से मिलने की योजना नहीं है।
वहीं, इजरायल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि इजरायली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियारों के ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि ये हथियार दुश्मनों के हाथ में न पड़ें। विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य इजरायल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने कहा कि इजरायली बलों ने इन हथियारों को नष्ट कर दिया ताकि ये चरमपंथियों के हाथ में न पड़ें। सार ने यह बयान सीरियाई विद्रोहियों के दमिश्क पहुंचने और लगभग 14 वर्षों के गृहयुद्ध के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद दिया।
राष्ट्रपति भवन नहीं…1300 साल पुरानी इस जगह जानी ने दी स्पीच, ताकतवर देशों को दिया बड़ा संदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.