ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अमेरिका की धमकी बेअसर, उत्तर कोरिया ने ताबड़तोड़ 8 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

अमेरिका की धमकी बेअसर, उत्तर कोरिया ने ताबड़तोड़ 8 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

BY: Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : June 5, 2022, 12:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अमेरिका की धमकी बेअसर, उत्तर कोरिया ने ताबड़तोड़ 8 बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

North Korea Test Ballistic Missiles

इंडिया न्यूज, प्योंगयांग:
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से आज सुबह बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। हैरानी की बात ये है कि उत्तर कोरिया ने एक दो नहीं बल्कि एक के बाद एक पूरी 8 मिसाइलें दागी हैं। एक साथ कई मिसाइलों के परीक्षण के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में फिर से तनाव बढ़ गया है।

उत्तर कोरिया का ये हाल तब है जब अमेरिका कई बार उत्तर कोरिया को ऐसा करने से मना कर चुका है। अमेरिका कई बार उत्तर कोरिया को धमकी भी दे चुका है लेकिन उत्तर कोरिया पर इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है।

सुनन इलाके से दागी गई मिसाइलें

इसी कारण आज सुबह उत्तर कोरिया ने 8 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया। यह जानकारी दक्षिण कोरिया ने दी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स आॅफ स्टाफ ने बताया कि राजधानी प्योंगयांग के पास सुनन इलाके से 35 मिनट से अधिक समय तक एक के बाद एक मिसाइलें दागी गई है।

Bellestic Missiles

हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया कि मिसाइलें कितनी दूर जाकर गिरीं। यानि कि ये मिसाइलें कितनी रेंज को कवर करती है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन दक्षिण कोरिया की सेना ने इस एरिया में निगरानी बढ़ा दी है। वहीं जापानी अधिकारियों ने बताया कि ये मिसाइलें छोटी दूरी की थी और कम क्षमता वाली थी।

2022 में अभी तक कर चुका 18 प्रक्षेपण

उत्तर कोरिया की ओर से यह प्रक्षेपण अमेरिकी विमानवाहक पोत रोनाल्ड रीगन द्वारा फिलीपीन सागर में दक्षिण कोरिया के साथ 3 दिवसीय नौसैनिक अभ्यास के समापन के एक दिन बाद हुआ है। यह परीक्षण इस साल में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों का 18वां दौर है।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा था कि उनका देश अब तेजी से परमाणु हथियारों को विकसित करने में जुटा हुआ है, ताकि उनके देश सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित हो सके।

परमाणु परीक्षण केन्द्र में और तैयारियों में जुटा है उत्तर कोरिया

Kim Jong

वहीं इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की इस हठधर्मिता का उद्देश्य अमेरिका को आर्थिक और सुरक्षा रियायतों पर बातचीत करने के लिए मजबूर करना है। अमेरिका के अधिकारियों और दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया उत्तरपूर्वी शहर पुंगये-री में अपने परमाणु परीक्षण केन्द्र में और तैयारी कर रहा है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : कोयला उत्पादन में देरी, सरकार ने इन कंपनियों को जारी किए नोटिस

ये भी पढ़े : चीन ने अंतरिक्ष में स्पेस स्टेशन स्थापित करने के लिए रवाना किए 3 यात्री, 6 महीने में पूरा करेंगे मिशन

ये भी पढ़ें : सोने चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT