संबंधित खबरें
जिसे इजरायल ने दिया दर्दनाक मौत…अब वो खतरनाक मुस्लिम नेता बना अरब का मसीहा,सदमे में मोसाद
ऑनलाइन प्यार में पढ़कर सीमा लांघ पहुंच गया पाकिस्तान, तीसरी कोशिश में मिली सफलता, प्यार ऐसा की सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पड़ जाएगी फिकी
बीमार Netanyahu ने घायल शेर की तरह हमास पर किया हमला, दिया ऐसा दर्द कि ईरान के उड़ गए होश, दहाड़े मारकर रोने लगे इजरायल के दुश्मन
जंग की वजह से कंगाल हो चुके रूस ने आय में वृद्धि के लिए उठाया ये बड़ा कदम, क्या पुतिन का ये कदम आएगा काम?
कहीं हुई आतिशबाजी तो कहीं पार्टी करने में डूबे लोग, दुनिया भर में कुछ इस तरह हुआ नए साल का स्वागत, इस देश में सबसे पहले मना जश्न
'कनाडा आजाद मुल्क है…' ट्रूडो ने लिया अपनी बेइज्जती का बदला, नए साल के मौके पर ट्रंप को जमकर लगाई लताड़
India News (इंडिया न्यूज), South Korea Plane Crash Latest Updates: 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में एक प्लेन क्रैश होने की खबर आई थी। आज फिर दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी काउंटी मुआन में खतरनाक विमान हादसा हुआ है। जिसका खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस हादसे के बारे में चश्मदीदों के भी बयान सामने आये है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, घटना से पहले उन्होंने विमान के इंजन में आग की लपटें देखीं और कई विस्फोटों की आवाजें सुनीं।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जेजू एयर का विमान आज यानी रविवार (29 दिसंबर, 2024) को सुबह करीब 9:07 बजे सियोल से करीब 288 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जिओला प्रांत के मुआन काउंटी में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और एक बाउंड्री वॉल से जा टकराया। स्थानीय टीवी और सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरने की कोशिश करते हुए दिखाया गया।
मुआन एयरपोर्ट के पास किराए के घर में रहने वाले 41 वर्षीय जे-योंग ने इस घटना के खौफनाक मंजर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे से पहले उन्होंने विमान के एक पंख में आग लगते हुए देखा और फिर वह क्रैश हो गया। यू ने कहा, “मैं अपने परिवार को बता रहा था कि विमान में कुछ समस्या है, तभी मैंने एक जोरदार धमाका सुना। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी चो ने कहा कि जब दुर्घटना हुई, तब वह हवाई अड्डे से 4.5 किलोमीटर दूर पैदल जा रहा था। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “मैंने विमान को उतरते देखा और सोचा कि यह उतरने वाला है, फिर मैंने एक चमकती रोशनी देखी, फिर एक जोरदार धमाका हुआ, उसके बाद हवा में धुआं उठने लगा और फिर मैंने कई विस्फोट सुने।”
#SouthKoreaPlaneCrash | Jeju Air flight 7C2216, arriving from the Bangkok with 181 people onboard landed without wheels, veering off the runway and slammed into a wall at South Korea’s Muan International Airport.
94 confirmed dead.. Rescue mission ongoing pic.twitter.com/37fgioDeVr— Tawqeer Hussain (@tawqeerhussain) December 29, 2024
इस विमान क्रैश के बारे में जानकारी देते हुए एक अन्य चश्मदीद 70 वर्षीय किम योंग-चेओल ने कहा कि, विमान पहले प्रयास में उतरने में विफल रहा और दुर्घटना से पहले उसने एक और चक्कर लगाया। किम ने याद किया कि उसने दुर्घटना से लगभग पाँच मिनट पहले दो बार ‘धातु के खरोंचने’ की आवाज सुनी थी। इस विमान हादसे के बारे में अधिकारियों का मानना है कि, पक्षी के टकराने के कारण विमान का लैंडिंग गियर खराब हो गया होगा। हालांकि, पुलिस और अन्य अधिकारी अभी भी सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। इस विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से 179 लोगों की मौत हो गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.