India News(इंडिया न्यूज),Sri Lanka: गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए चार श्रीलंकाई नागरिकों पर आईएसआईएस से संबंध रखने का आरोप है। जिसके बाद इस मामले में श्रीलंका सरकार का कहना है कि भारत उन संदिग्धों से निपटेगा। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि क्या ये हमारे देश में भी किसी आतंकवादी घटना में शामिल थे। जानकारी के लिए बता दें, 19 मई को गुजरात एटीएस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से आरोपी को गिरफ्तार किया था।
श्रीलंका के न्याय मंत्री विजयदास राजपक्षे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत उनसे अपने कानून के मुताबिक निपटेगा। हम जांच करेंगे कि क्या वह श्रीलंका में रहते हुए किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल था। हम यह भी जांच करेंगे कि क्या उन्होंने हमारे देश में किसी समूह की मदद की थी।
वहीं, श्रीलंकाई पुलिस प्रमुख देशबंधु तेनाक्लुन ने कहा कि जनता को देश में किसी भी संभावित हमले से डरने की जरूरत नहीं है। हमने हमेशा जनता को आतंकवादी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना हर किसी की जिम्मेदारी है।’ यदि जनता पुलिस के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करे तो डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं रोजाना मामले की प्रगति पर नजर रख रहा हूं. सफल जांच चल रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.