Live
Search
Home > विदेश > आपदा में भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, श्रीलंका को ऐसा भेजा समान की मच गया बवाल, हो गईं बुरी तरह किरकिरी

आपदा में भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, श्रीलंका को ऐसा भेजा समान की मच गया बवाल, हो गईं बुरी तरह किरकिरी

Sri Lanka Pakistan Aid Controversy: पाकिस्तान हमेशा अपनी हरकतों से अपना मजाक खुद ही बनवा लेता हैं, इस बार भी उसने ऐसा ही कुछ किया श्रीलंका में आपदा की घड़ी में खाने पीने का सामन भेजा जिससे देखने के बाद पाक की बुरी तरह किरकिरी हो गई.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-12-02 17:58:35

Pakistan Sends Expire Foods to Sri Lanka: श्रीलंका इस वक्त दित्वा चक्रवात तूफान के कारण बाढ़ और भूस्खलन से गुजर रहा है. इस आपदा में करीब 132 लोगों की जान जा चुकीं है, 176 से ज्यादा लोग लापता है और काफी लोगों को विस्थापित किया गया है. इस बीच पाकिस्तान ने मदद के रूप में श्रीलंका को खाने पीने की चीजें भेजी, जो आप उसकी फजीहत का कारण बन चुकी हैं. ऐसे में आइए जानें कि पाकिस्तान ने ऐसा क्या कर दिया जो कि अंतरराष्ट्रीय विवाद का कारण बन गया. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने श्रीलंका को बाढ़ और भूस्खलन की आपदा में खाने पीने की चीजें और दवाइयां मदद के तौर पर भेजी थी. जिस पर श्रीलंका के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भेजे राहत सामग्री में काफी चीजें एक्सपायर हो चकुी है, उनकी एक्सपाइरी डेट 2024 थी. इस मुद्दें के बाद अब श्रीलंका के आपदा प्रबंधन और विदेश विभागों ने इसे काफी गंभीर बताते हुए पाकिस्तान से इसका औपचारिक जवाब मांगा है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

28 नंवबर को दित्वा तूफान ने श्रीलंका में मचाई तबाही

बता दें कि, 28 नवंबर को, साइक्लोन दित्वा ने श्रीलंका में तबाही मचाई, जिसमें 132 लोग मारे गए, 176 लापता हो गए, और 78,000 लोग बेघर हो गए. इस मुसीबत के जवाब में, पाकिस्तान ने तुरंत मदद की पेशकश की घोषणा की, जिससे उसकी एकजुटता दिखाई दी. 29 नवंबर को, पाकिस्तानी नेवी का एक जहाज कई टन राहत का सामान लेकर कोलंबो के पोर्ट पर पहुंचा. इनमें खाने के पार्सल, दवाइयां, फर्स्ट-एड किट, सूखा राशन, टेंट और दूसरी ज़रूरी चीज़ें शामिल थीं.

30 नवंबर को, श्रीलंका में पाकिस्तानी एम्बेसी ने एक बयान जारी किया कि पाकिस्तान के राहत पार्सल श्रीलंका में बाढ़ से प्रभावित हमारे भाइयों और बहनों तक सफलतापूर्वक पहुंचा दिए गएय. यह हमारी पक्की एकजुटता का प्रतीक है. पाकिस्तान हमेशा श्रीलंका के साथ है. जब श्रीलंकाई अधिकारियों ने पार्सल की जांच की, तो उन्हें पता चला कि उनमें से कई की एक्सपायरी डेट 2024 थी. मेडिकल सप्लाई और खाना खराब हो गया था। यह पता चलने पर, पाकिस्तानी एम्बेसी ने मेल वापस ले लिया.

श्रीलंका ने जताईं अपनी नारजगी

श्रीलंका के डिज़ास्टर मैनेजमेंट और फॉरेन अफेयर्स डिपार्टमेंट ने अपनी गहरी चिंता जताई है. अधिकारियों ने इस्लामाबाद के सामने फॉर्मल और इनफॉर्मल दोनों तरह से अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है. उनका कहना है कि इस घटना ने पाकिस्तान की ईमानदारी और ऐसी मुश्किल हालत में राहत सप्लाई पहुंचाने की उसकी काबिलियत पर सवाल उठाया है.

इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को श्रीलंका को राहत सप्लाई पहुंचाने के लिए अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाज़त दे दी है. यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में एक बड़ा बदलाव है. जहां पाकिस्तानी मीडिया ने शुरू में बताया कि नई दिल्ली ने पाकिस्तानी विमानों को अपने एयरस्पेस में आने से मना कर दिया है, वहीं भारतीय अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की रिक्वेस्ट कुछ ही घंटों में प्रोसेस कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने 1 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे भारतीय एयरस्पेस में उड़ान भरने के लिए फॉर्मल रिक्वेस्ट दी थी, और चार घंटे बाद इजाज़त दे दी गई. उन्होंने बताया कि रिक्वेस्ट को कम से कम चार घंटे के नोटिस पर प्रोसेस कर दिया गया था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?