होम / विदेश / शेख हसीना वाली बेइज्जती, देश से भगाने के बाद असद का कीमती सामान लूट ले गई जनता, स्वेटर..झूमर तक नहीं छोड़ा, देखें वीडियो

शेख हसीना वाली बेइज्जती, देश से भगाने के बाद असद का कीमती सामान लूट ले गई जनता, स्वेटर..झूमर तक नहीं छोड़ा, देखें वीडियो

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : December 9, 2024, 12:41 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शेख हसीना वाली बेइज्जती, देश से भगाने के बाद असद का कीमती सामान लूट ले गई जनता, स्वेटर..झूमर तक नहीं छोड़ा, देखें वीडियो

Syria President House Viral Photo : सीरिया के राष्ट्रपति भवन की फोटो वायरल

India News (इंडिया न्यूज), Syria President House Viral Photo : सीरिया में पिछले कुछ वक्त से शांती थी, लेकिन विद्रोहियों ने एक दम से हमला करके असल सरकार को हिलाकर रख दिया है। हाल ये हो गया है कि राष्‍ट्रपति बशर अल-असद को जान बचाकर सीरिया से भागना पढ़ा है। राजधानी दमिश्क के अलावा विद्रोहियों ने सीरिया के कई बड़े शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है। विद्रोहियों के सामने असद की सेना की एक न चली। फिलहाल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद ने अपने परिवार सहित रूस में राजनीतिक शरण ली हुई है। सीरिया से भागने के बाद अब वहां से जो तस्वीरे सामने आ रही हैं, उन्होंने लोगों को श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की याद दिला दी है।

सीरिया में राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इनमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग राष्ट्रपति भवन के अंदर लूटपाट करते और हुड़दंग मचाते दिख रहे हैं। लोगों के बीच में सामान लूटने की होड़ मची है। राष्ट्रपति भवन में हर तरफ सामान बिखरा पड़ा है। लोग बिखरे हुए सामानों के बीच अंधेरे के बीच टॉर्च जलाकर कुछ तलाश कर रहे हैं।

जान की भीख मांगता रहा ये तानाशाह, मिली गंदी मौत…अपने ही देश से बेइज्जत कर निकाले गए 6 नेता, अंजाम सुनकर कांप जाएगी रूह

राष्ट्रपति भवन पर टूटी लोगों की भीड़

वायरल तस्वीरों को देखे तो लोगों की भीड़ राष्ट्रपति भवन पर टूट पड़ी है। लोगों के बीच में सामान लूटने की होड़ मची है। राष्ट्रपति भवन में हर तरफ सामान बिखरा पड़ा है। लोग बिखरे हुए सामानों के बीच अंधेरे के बीच टॉर्च जलाकर कुछ तलाश कर रहे हैं। एक तस्वीर में महिला को डिजाइनर कपड़ों के साथ राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलते देखा जा सकता है। उसके चहरे पर खुशी दिखाई दे रही है। लूटपाट के अलावा वहां महंगे सोफों पर बैठकर फोटो और सेल्फी भी ली जा रही है।

कैसे हुई असद की विदाई

एक हफ्ते में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है, विद्रोहियों की जीत के साथ ही सीरिया में बशर अल-असद के 24 साल के शासन और देश में 13 साल से चल रहे गृह युद्ध का अंत हो गया है। अब सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हयात अल-शाम का कब्जा है। अब सवाल ये उठ रहा है कि सीरिया और वहां के लोगों का आगे का भविष्य कैसा होगा?

वहीं असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया है। एक वीडियो में कहा कि वो देश में ही रहेंगे और जिसे भी सीरिया के लोग चुनेंगे, उसके साथ मिलकर काम करेंगे।

Syria Civil War: मुस्लिम होते हुए अल असद कैसे बन गए मुसलमानों के दुश्मन? पैगंबर मोहम्मद के बाद से चल रही है ये जंग

Tags:

Bashar al Assad plane crashBashar al-Assad flight disappearsBashar al-Assad flight trackerIndia newsindianewslatest india newsPresident Bashar al-AssadSyria Civil WarSyria civil war newsSyrian presidentSyrian President Bashar al-Assad fleesइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT