होम / विदेश / रडार से गायब हो गया सीरिया के राष्ट्रपति का प्लेन! क्या जिंदा हैं बशर अल असद ?

रडार से गायब हो गया सीरिया के राष्ट्रपति का प्लेन! क्या जिंदा हैं बशर अल असद ?

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 8, 2024, 3:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रडार से गायब हो गया सीरिया के राष्ट्रपति का प्लेन! क्या जिंदा हैं बशर अल असद ?

Bashar Al Assad

India News (इंडिया न्यूज),Syria War:सीरिया में लगभग पूरी तरह से तख्तापलट हो चुका है। राष्ट्रपति बशर अल-असद विद्रोहियों के डर से देश छोड़कर भाग गए हैं। राजधानी दमिश्क से निकलने के बाद उनका विमान रडार से गायब हो गया। विद्रोहियों की घेराबंदी के बाद राष्ट्रपति असद IL-76T विमान में सवार होकर दमिश्क से रवाना हुए। लेकिन फिलहाल किसी को नहीं पता कि सीरिया छोड़कर असद रूस भाग गए हैं या ईरान।

असद शासन का अंत

इस तरह सीरिया में 24 साल बाद असद शासन का अंत हो गया है। बताया जा रहा है कि असद का विमान राम अल-अंज इलाके में रडार से गायब हो गया। विमान 3.6 किलोमीटर से 1 किलोमीटर की दूरी पर आ गया। ऊंचाई कम होने के बाद विमान रडार से गायब हो गया। जिस जगह से विमान रडार से गायब हुआ, वहां से कुसैर एयरपोर्ट 21 किलोमीटर दूर है और शायरात एयरपोर्ट का दूसरा हिस्सा वहां से 40 किलोमीटर दूर है।

देश छोड़कर भाग गए

वहीं, असद के देश छोड़कर भाग जाने के बाद विद्रोही समूह ने कहा है कि सीरिया में बशर अल-असद शासन समाप्त हो गया है। राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं। विद्रोही समूह ने अलेप्पो, हामा, होम्स, दारा, दमिश्क पर कब्जा करने का दावा किया है। सीरियाई सेना ने भी विद्रोही समूह के दावे की पुष्टि की है। सीरियाई सेना के शीर्ष अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद सत्ता पर अपनी कमजोर होती पकड़ के कारण शहर छोड़कर भाग गए हैं। सीरियाई सेना ने कहा कि असद शासन का अंत हो गया है।

नए युग की शुरुआत – HTS

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने घोषणा की है कि तानाशाह बशर अल-असद भाग गए हैं। हम दमिश्क को तानाशाह बशर अल-असद से मुक्त करने की घोषणा करते हैं। हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने एक बयान में कहा कि हम आज यानी 12-8-2024 को सीरिया में इस काले युग के अंत और एक नए युग की शुरुआत की घोषणा करते हैं। HTS ने कहा कि असद को उखाड़ फेंका गया है। अब किसी एक व्यक्ति का वर्चस्व नहीं रहेगा। सत्ता हस्तांतरण तक पीएम मोहम्मद गाजी जलाली कामकाज देखेंगे। विद्रोही समूह ने सीरिया के लोगों से एकजुट रहने की अपील की है।

विद्रोही समूह ने दावा किया कि हमने दमिश्क समेत पूरे सीरिया पर कब्जा कर लिया है। दमिश्क पर कब्जा करने के बाद विद्रोही समूह ने नया झंडा जारी किया। विद्रोही समूह ने असद सरकार का झंडा हटाकर नया झंडा लगा दिया है।

BSF Jawan Took VRS After 20 Years Of Service: NPS में 11,500, OPS में 32,742 और UPS में 29,194 रुपये की पेंशन का बड़ा एलान, क्यों बन गया विरोध का कारण?

31000 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलते ही CM मोहन यादव ने की कई घोषणाएं , रीवा की 7 उद्यम इकाइयों का शिलान्यास

UP में 27 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, जानें क्या है पूरा मामला

Tags:

DamascusIndia newsPresident Bashar al-Assad fleesSyria Civil Warइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT