India News (इंडिया न्यूज़), Taliban Chandrayaan Reaction, दिल्ली: पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच इन दिनों हालत काफी खऱाब है। दोनों देशों के बीच पिछले दिनों तोर्खम सीमा पर जोरदार गोलीबारी हुई थी। घटना के बाद सीमा को पाकिस्तान ने बंद कर दिया। हालांकि दवाब के बाद इसे खोल भी दिया गया। वही तालिबान ने चीन के साथ हाथ मिला लिया है और अफगानिस्‍तान में अरबों डॉलर के निवेश की योजना है।

वही तालिबान के चर्चित जनरल मोबिन ने भारत के चंद्रयान-3 को लेकर बयान दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान की खिंचाई की। मोबिन ने कहा, ‘भारत चंद्रमा पर पहुंच गया है। जब रमजान आएगा और भारत ने चंद्रमा पर तिरपाल डाल दिया तो तुम पाकिस्‍तानी कैसे ईद मनाओगे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जब पाकिस्‍तानी सेना 1000 से लेकर 2000 टीटीपी आतंकियों से लड़ नहीं सकती है तो वे गुरिल्‍ला सेना से लैस अफगानिस्‍तान से कैसे लड़ेंगे।’

कौन है जनरल मोबि‍न?

जनरल मोबि‍न तालिबानी सेना का कमांडर है। वह सोशल मीडिया टीम का इंचार्ज भी है। मोबि‍न, अनस हक्‍कानी का करीबी माना जाता है जो अफगानिस्‍तान के गृहमंत्री और हक्‍कानी नेटवर्क के मुख‍िया का छोटा भाई है। हक्‍कानी नेटवर्क का एक समय पाकिस्तान ने भी पाल कर बड़ा किया था आज वह उसको लिए नासूर बन गया। मोबिन ने तो आय़ा तक कहां की अगर पाकिस्‍तान के पास कोई परमाणु बम नहीं है। अगर कंगाल पाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान को दे भी दिया जाता है तो हम नहीं लेंगे। पाकिस्‍तान का लिया हुआ कर्जा कौन चुकाएगा?

यह भी पढ़े-