Donald Trump: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों का एक प्राइवेट मैसेज लीक कर दिया है. इस मैसेज में मैक्रों ने ट्रंप से कुछ पर्सनल रिक्वेस्ट की हैं. ये मैसेज ट्रंप और मैक्रों के बीच टेंशन की खबरों के बीच लीक हुए हैं. ट्रंप ने फ्रेंच वाइन पर 200 परसेंट टैरिफ लगाने की धमकी दी है. ग्रीनलैंड का मुद्दा फ्रांस और US के बीच टेंशन की वजह है.
सोशल ट्रुथ पर शेयर किए गए लीक मैसेज में मैक्रों ट्रंप से ग्रीनलैंड को लेकर एक रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इस मैसेज में मैक्रों ट्रंप से कहते हैं, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप ग्रीनलैंड को लेकर क्या कर रहे हैं.”
ट्रंप-मैक्रॉन की प्राइवेट चैट में क्या है?
इमैनुएल मैक्रों के हवाले से ट्रंप ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है, “मेरे दोस्त, हम सीरिया पर पूरी तरह सहमत हैं. हम ईरान पर बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप ग्रीनलैंड पर क्या कर रहे हैं.” आइए, बड़ी चीजें बनाने की कोशिश करें:
1. मैं डेवोस के बाद गुरुवार दोपहर को पेरिस में G7 मीटिंग ऑर्गनाइज़ कर सकता हूं. मैं यूक्रेनी, डेनिश, सीरियाई और रूसी रिप्रेजेंटेटिव को भी इनवाइट कर सकता हूं.
2. अगर आप चाहें तो US लौटने से पहले गुरुवार को पेरिस में हम साथ में डिनर कर सकते हैं. मैसेज इमैनुएल के साथ खत्म होता है.
ट्रंप ने NATO चीफ मार्क रूट के साथ भी ऐसी ही चैट सोशल मीडिया पर लीक की है. रूट इसमें ट्रंप की तारीफ कर रहे हैं. यह ऐसे समय में शेयर किया गया जब NATO देश ग्रीनलैंड पर US की घेराबंदी में लगे हुए हैं.
मैक्रो का खुलेआम मज़ाक उड़ाया
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए इमैनुएल मैक्रों का मज़ाक उड़ाया. ट्रंप ने कहा, “मैक्रोन अब फ्रांस छोड़ रहे हैं. हम उन्हें सीरियसली नहीं लेते. अगर मैक्रों ने ज़्यादा गड़बड़ की तो हम फ्रेंच वाइन पर 200 परसेंट टैरिफ लगा देंगे.” इतना ही नहीं, ट्रंप ने कहा कि जब वे मेरे पास आते हैं तो उन्हें टैरिफ से डर लगता है.