विदेश

जाने कौन है ‘फितना अल-ख्‍वार‍िज’?, जो अभी तक हजारों पाक‍िस्‍तानी सैन‍िकों को उतार चुका है मौत के घाट! नाम सुन ISI की भी निकल जाती है हवा

India News (इंडिया न्यूज), Who Is Fitna al-Khawarij : वो कहा जाता है न जो जैसे कर्म करता है, उसे वैसा ही फल मलता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान पर ये बात बिलकुल सही बैठती है। पाकिस्तान हमेशा से ही आतंक‍ियों का गढ़ रहा है। भारत में दहशत फैलाने के लिए बॉर्डर पार करके पाकिस्तान आतंकवादी भेजता है, लेकिन आज हालत ऐसी हो गई है कि वो खुद अपनी बनाई हुई बीमारी से झूझ रहा है। पड़ोसी देश में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। इन हमलों में सबसे ऊपर नाम तहरीक-ए-ताल‍िबान का आ रहा है।

तहरीक-ए-ताल‍िबान इस वक्त पाकिस्तानी फौज पर मौत बनकर बरस रही है। इसके अलावा फितना अल-ख्‍वार‍िज नाम भी चर्चा में है। इस नाम का खौफ आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पाक‍िस्‍तान की सेना, सरकार, आईएसआई सब इसका नाम सुनकर कांप उठते हैं।

पाक आर्मी चीफ में भी दिखा खौफ

हाल ही में पाक‍िस्‍तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा क‍ि ज‍िस तरह फितना अल-ख्‍वार‍िज हम पर हमले कर रहा है, उससे निपट पाना आसान नहीं है। जब तक वह अफगान‍िस्‍तान की सीमा में मौजूद है, तब तक हमारे ल‍िए खतरा बना हुआ है। फितना अल-ख्‍वार‍िज रोज सैन‍िकों को मौत के घाट उतार रहा है. पाक‍िस्‍तान को लगता है क‍ि अफगान‍िस्‍तान फितना अल-ख्‍वार‍िज को पाल रहा है।

क्या है फितना अल-ख्‍वार‍िज?

फितना अल-ख्‍वार‍िज वो संगठन है। इसका जन्‍म 2007 में हुआ था। काफी द‍िनों तक यह शांत रहा। मगर बीते तीन साल से यह संगठन पाक‍िस्‍तान में तबाही फैला रहा है। 2024 में फितना अल-ख्‍वार‍िज के हमलों में 527 सुरक्षा बल के जवान और 400 से ज्‍यादा आम नागर‍िक मारे गए। अब तक यह संगठन हजारों पाक‍िस्‍तानी सैन‍िकों को मौत के घाट उतार चुका है। कुछ मुस्‍ल‍िम स्‍कॉलर्स का मानना है क‍ि फितना अल-ख्‍वार‍िज का मतलब होता है ‘अल्‍लाह के रास्‍ते पर चलने वालों को रोकना’… हालांकि, फ‍ितना शब्‍द का अर्थ दंगा भी होता है। यानी इस शब्‍द का मतलब जो लोग दंगा फैलाते हों।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संगठन को बैतुल्‍ला मसूद नाम एक मौलाना ने बनाया है। लेकिन इस वक्‍त इसका आका नूर वली मसूद है। बता दें कि पाक‍िस्‍तान के ख‍िलाफ काम करने वाले कई आतंकी गुट इसी समूह के कंट्रोल में काम करते हैं। इसके अलावा तहरीक-ए-ताल‍िबान पाक‍िस्‍तान भी इसी को कहते हैं। पाक‍िस्‍तान का आरोप है क‍ि अफगान‍िस्‍तान की हुकूमत चला रही ताल‍िबानी सरकार टीटीपी को मदद कर रहे है। लेकिन तालिबान इन आरोपों को खारिज करता रहा है। टीटीपी का मूल मकसद पाक‍िस्‍तान को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाना है।

अल्लाह को प्यारा हुआ हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर, दूसरों को दहशत में डालने वाले खुद हो गए खौफजदा, अंधेरे कमरे में मुंह छुपाते नजर आ रहे आतंकी

Shubham Srivastava

Recent Posts

Bihar News:बिहार में कड़ाके की ठंड! 8वीं तक स्कूल बंद, DM ने जारी किए आदेश

India News (इंडिया न्यूज), Bihar School News: हार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है…

6 minutes ago

Rajasthan News: पुलिस ने काटा चालान तो शख्स ने कुछ यूं लिया बदला की पुलिस के उड़े होश, कहा- पहले बकाया जमा करो

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: भारत में अक्सर आपको सड़क पर लोगों को लड़ते-झगड़ते…

25 minutes ago

चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की, मौके पर हुई मौत, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से सिपाही…

31 minutes ago