Terrorist made Governor
इंडिया न्यूज़, काबुल
तालिबान सरकार खुंखारों के सामने नत्मस्तक होती नजर आ रही है। अफगान सरकार ने कारी बरयाल को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का गर्वनर नियुक्त कर दिया है। बता दें कि यह वही आतंकी है जिसने काबुल में भारतीय दूतावास पर हमले को अंजाम दिया था। ऐसे में भारत को तालिबानी सरकार का विस्तार जरा भी रास नहीं आ रहा है। क्योंकि नव नियुक्त राज्यपाल के रिश्ते अल-कायदा और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं यह बात भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में ऐसे खुंखार आतंकी को गवर्नर बनाना तालिबान की नियत और नीति दोनों को साफ करने के लिए काफी है कि तालिबान द्वारा बनाया गया राज्यपाल भारत के खिलाफ ही जाएगा।
काबुल के नवनियुक्त गर्वनर कितना खतरनाक है कि बरयाल वह अक्सर तालिबान, इस्लामिक जिहाद यूनियन, अल-कायदा, इस्लामिक मूवमेंट आॅफ उज्बेकिस्तान, हिज्ब-ई-इस्लामी गुलबुद्दीन, तुर्कीस्तान इस्लामिक पार्टी जैसे संगठनों के लड़ाकों से काबुल में हमलों को अंजाम देता रहा है। वहीं कारी बरयाल की दोस्ती के प्रमाण पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से होने के भी मिलते रहे हैं।
काबुल के नए बने राज्यपाल कारी बरयाल अपने नेटवर्क के जरिए पहले भी आत्मघाती दस्ते हथियार समेत विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से काबुल में पहुंचाता रहा है। ऐसे में साफ जाहिर है कि जो जितने हमलों को अंजाम देगा वह सरकार में मनचाहा पद पाने का हकदार होगा। बता दें कि इससे पहले भी तालिबान काबुल पर हमला करने वाले मुल्ला ताज मीर जवाल को भी तालिबान ने खुफिया एजेंसी में अहम जिम्मेदारी सौंप खुश करने का काम किया था।
Also Read : Health Benefits Of Okra Water In Hindi
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…