India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजराइली-हमास युद्ध में लगातार इजरायली सेना दुश्मन को ढुंढ़ निकालकर उनका खात्मा कर रही वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमे इजरायली सेना ने जर्मन टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक को निर्वस्त्र कर के परेड निकालने वाले हमास के आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। हमास के लड़ाकों ने उसके साथ जो भी सलूक किया था, वह भयावह से भी भयावह था। सात अक्टूबर की जंग के बाद हमास के आतंकियों ने उसे अगवा कर लिया। फिर उसे गाजा ले जाकर उसके साथ गैंग रेप किया। इसके बाद उसके साथ खूब मारपीट की।

बस इतना ही नहीं, उसे निर्वस्त्र कर परेड कराई फिर सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या भी कर दी थी। वहीं, अब जाकर इजरायली सेना ने उस लड़की के मौत का बदला ले लिया है। आईडीएफ ने हमास के उस आतंकी को ढेर कर दिया है। ऑथर, सिंगर और न्यूज कंट्रीब्यूटर ओली लंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटर पर इसका दावा किया है।

शानी लाउक के निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया था

ओली ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, आईडीएफ ने हमास के उस आतंकी को मार गिराया है, जिसने शानी लाउक के शव गाजा की सड़कों पर घुमाया था। शानी की मां ने रब्बी शुमली (पत्रकार) को इसके बारे में बताया। मां ने कहा कि, उन्हें इजराइल की सेना ने इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि, 22 साल की शानी लाउक एक टैटू आर्टिस्ट थी। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल (इजराइल) से उसका अपहरण किया था।

हमास के 20 से ज्यादा टॉप कमांडरों को आईडीएफ ने मारा

बता दें कि, इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच जारी इस युद्ध के एक महीना से अधिक का समय हो चुका है। इतने दिनों की जंग में इजरायली सेना ने हमास के कई आतंकी को मार गिराए हैं। इसके अलावा आईडीएफ ने उसके 20 से ज्यादा टॉप कमांडरों को भी मौत के घाट उतार दिये। करीब 43 दिनों से जारी यह जंह अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि, अब यह और खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है।

Also Read: