संबंधित खबरें
‘अगर तुमने हिजाब नहीं पहना तो…’, एयरपोर्ट पर खुलेआम सबके सामने मौलाना ने ईरानी लड़की को ये क्या कह दिया? गुस्से में लाल होकर उठाया ये कदम
भारतीय कर रहे हैं चोरी और फ्रॉड? Apple कंपनी ने 185 कर्मचारियों को निकाल फेंका बाहर, मचा हंगामा
चीन का सनसनीखेज मामला! एक महिला बच्चा पैदा करने के बाद बन गई बाप, देख कर हैरान है सारी दुनिया
PM Modi की बदौलत इस मुस्लिम देश को मिली ब्रिक्स की सदस्यता, पाकिस्तान के अरमानों पर फिरा पानी
आर्टिफिशियल तरीके से सूर्य ग्रहण लगाएंगे वैज्ञानिक, बदल जाएगी पृथ्वी की गति, आ जाएगा प्रलय?
दुनिया के इस खूंखार तानाशाह ने आसमान में उड़ाया ऐसा हथियार, पहली झलक में कांप उठे 2 ताकतवर देश
India News (इंडिया न्यूज),Nepal:नेपाल में आज यानी 6 जनवरी को एक विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। उड़ान के कुछ ही देर बाद नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के बाएं इंजन में आग लग गई, अचानक लगी आग के बाद फ्लाइट को एक बार फिर काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया और फ्लाइट की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 76 लोग सवार थे।
बाएं इंजन में आग लगने के बाद विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इस फ्लाइट BHA953 ने स्थानीय समयानुसार सुबह 10:37 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चंद्रगढ़ी के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद फ्लाइट ने VOR लैंडिंग कराई और सुरक्षित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वापस लौट आई। फ्लाइट ने सुबह 11:15 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
फ्लाइट में 72 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सभी सुरक्षित हैं।बुद्ध एयरलाइन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि फ्लाइट संख्या 953, जो काठमांडू से बदरपुर जा रही थी, जिसका कॉल साइन 9एन-एजेएस था, को बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण वापस काठमांडू एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। साथ ही बताया गया कि विमान सुबह 11.15 बजे त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया। हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्रिभुवन इंटरनेशनल ने बुद्ध एयर की फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान बाकी फ्लाइट्स का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया था।
Buddha Air flight makes VOR landing at Tribhuvan International Airport in Nepal’s Kathmandu after sustaining a flame out from the left engine. The aircraft had 76 people on board including the crew: Tribhuvan International Airport pic.twitter.com/IHbxcXriRk
— ANI (@ANI) January 6, 2025
इससे पहले 24 जुलाई 2024 को नेपाल में एक खतरनाक विमान हादसा हुआ था। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एयरपोर्ट से उड़ान भरने की कोशिश में 19 लोगों को लेकर जा रहा एक घरेलू विमान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया था, जिसमें एक यमन नागरिक और एक बच्चे समेत कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे में पायलट भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.