संबंधित खबरें
जिसने बचाई थी जान…अब उसी को ट्रंप सौपेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब Trump की सुरक्षा की ढाल बनेगा ये सुपर एजेंट
रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुतिन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने
गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz
भारत के इन पड़ोसी देशों को कर्ज देकर क्या साजिश रहा चीन? जिनपिंग का सीक्रेट प्लान जान PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चारों खाने चित होगा ड्रैगन
संघर्ष विराम समझौते की इजरायल ने उड़ाई धज्जियां…गाजा में जमकर बरसाए बम, बिछ गई लाशें, अब क्या करेंगा हमास?
दुनिया के सबसे ताकतवर देश में चीन को लगा बड़ा झटका, टिकटॉक पर लग सकता है बैन
India News (इंडिया न्यूज), Lebanon:इजराइल के साथ लंबे समय तक चली जंग के बाद लेबनान में हालात सामान्य हो रहे हैं। 9 जनवरी को राष्ट्रपति जोसेफ औन के शपथ ग्रहण के बाद देश को नया प्रधानमंत्री भी मिल गया है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के अध्यक्ष नवाफ सलाम को लेबनान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। संसद के 128 सदस्यों में से दो तिहाई ने 71 वर्षीय जज के पक्ष में वोट दिया। सांप्रदायिक सत्ता बंटवारे की व्यवस्था के तहत लेबनान में प्रधानमंत्री का पद सुन्नी मुसलमानों के लिए आरक्षित है। उनका मुकाबला लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से था, जिन्हें सिर्फ 9 वोट मिले। हिजबुल्लाह ने इस पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था और उसका समर्थन मिकाती को था। सलाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं और उन्हें सऊदी के साथ-साथ पश्चिमी देशों का भी समर्थन हासिल है।
14 महीने तक चले इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद नवाफ सलाम को उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें 4,000 लोग मारे गए और 16,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए। विशेषज्ञों का मानना है कि नवाफ लेबनान को युद्ध से बाहर निकालने में बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं, क्योंकि वे सऊदी अरब और पश्चिमी देशों की पसंद हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी अपनी पहचान है।
इजरायल युद्ध में बुरी तरह से पीड़ित हिजबुल्लाह के लिए पश्चिम और सऊदी द्वारा चुना गया प्रधानमंत्री अच्छी खबर नहीं है। हिजबुल्लाह समर्थित सांसदों के एक समूह के प्रमुख मोहम्मद राद ने नए राष्ट्रपति जनरल जोसेफ औन से मुलाकात के बाद कहा, “जब कब्ज़ा करने वालों को हमारे देश छोड़ने के लिए मजबूर करने, कैदियों को वापस लाने, पुनर्निर्माण और इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध को समाप्त करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की बात आएगी, तो हम उनके कार्यों को देखेंगे।”
सिर्फ इजरायल से युद्ध ही नहीं, लेबनान लंबे समय से आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। अक्टूबर 2022 से लेबनान बिना राष्ट्रपति के था, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चौतरफा युद्ध और बढ़ते आर्थिक संकट के बीच एक कार्यवाहक सरकार देश चला रही है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलने के बाद अब देश को संसद के नए अध्यक्ष का इंतजार है, जो शिया मुस्लिम समुदाय से आते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.