होम / विदेश / जिसे इजरायल ने किया तबाह अब उस मुस्लिम देश का प्रधानमंत्री बना एक जज, क्या यहूदियों से लेगा बदला ?

जिसे इजरायल ने किया तबाह अब उस मुस्लिम देश का प्रधानमंत्री बना एक जज, क्या यहूदियों से लेगा बदला ?

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 14, 2025, 3:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जिसे इजरायल ने किया तबाह अब उस मुस्लिम देश का प्रधानमंत्री बना एक जज, क्या यहूदियों से लेगा बदला ?

lebanon new pm

India News (इंडिया न्यूज), Lebanon:इजराइल के साथ लंबे समय तक चली जंग के बाद लेबनान में हालात सामान्य हो रहे हैं। 9 जनवरी को राष्ट्रपति जोसेफ औन के शपथ ग्रहण के बाद देश को नया प्रधानमंत्री भी मिल गया है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के अध्यक्ष नवाफ सलाम को लेबनान का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है। संसद के 128 सदस्यों में से दो तिहाई ने 71 वर्षीय जज के पक्ष में वोट दिया। सांप्रदायिक सत्ता बंटवारे की व्यवस्था के तहत लेबनान में प्रधानमंत्री का पद सुन्नी मुसलमानों के लिए आरक्षित है। उनका मुकाबला लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से था, जिन्हें सिर्फ 9 वोट मिले। हिजबुल्लाह ने इस पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था और उसका समर्थन मिकाती को था। सलाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रमुख के तौर पर काम कर रहे हैं और उन्हें सऊदी के साथ-साथ पश्चिमी देशों का भी समर्थन हासिल है।

4,000 लोगों की मौत

14 महीने तक चले इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बाद नवाफ सलाम को उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें 4,000 लोग मारे गए और 16,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि नवाफ लेबनान को युद्ध से बाहर निकालने में बेहतर नेतृत्व कर सकते हैं, क्योंकि वे सऊदी अरब और पश्चिमी देशों की पसंद हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी अपनी पहचान है।

सलाम हिजबुल्लाह की पसंद नहीं

इजरायल युद्ध में बुरी तरह से पीड़ित हिजबुल्लाह के लिए पश्चिम और सऊदी द्वारा चुना गया प्रधानमंत्री अच्छी खबर नहीं है। हिजबुल्लाह समर्थित सांसदों के एक समूह के प्रमुख मोहम्मद राद ने नए राष्ट्रपति जनरल जोसेफ औन से मुलाकात के बाद कहा, “जब कब्ज़ा करने वालों को हमारे देश छोड़ने के लिए मजबूर करने, कैदियों को वापस लाने, पुनर्निर्माण और इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध को समाप्त करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को लागू करने की बात आएगी, तो हम उनके कार्यों को देखेंगे।”

आर्थिक और राजनीतिक संकट

सिर्फ इजरायल से युद्ध ही नहीं, लेबनान लंबे समय से आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। अक्टूबर 2022 से लेबनान बिना राष्ट्रपति के था, हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच चौतरफा युद्ध और बढ़ते आर्थिक संकट के बीच एक कार्यवाहक सरकार देश चला रही है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलने के बाद अब देश को संसद के नए अध्यक्ष का इंतजार है, जो शिया मुस्लिम समुदाय से आते हैं।

अगर लड़कों में आ जाएं ये 5 आदतें तो यह उन्हें बना सकती है किसी भी लड़की का बेस्ट फ्रेंड, देख ले आजमा कर

Tags:

lebanon new pm

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT