संबंधित खबरें
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
काहे की टॉप क्लास यूनिवर्सिटी, 17 मशहूर यूनिवर्सिटी चला रही गंदा धंधा, बरबाद होने की कगार पर यहां पढ़ रहे भारतीयों की किस्मत
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
India News (इंडिया न्यूज), Hindu Minority In Bangladesh : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वहां अल्पसंख्यकों को लगातार परेशान किया जा रहा है। यहां हिंदू अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। कट्टरपंथी लगातार उन पर और मंदिरों पर हमले कर रहे हैं। इतना कुछ होते देखने के बाद भी बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। भारत ने भी हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कई बार मुहम्मद यूनुस सरकार से बात की है। इसके बाद भी कुछ होता नहीं दिख रहा है। अब बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश के कट्टरपंथी समूह को लेकर नया खुलासा किया है। तस्लीमा नसरीन ने बताया है कि कट्टरपंथी समूह बांग्लादेश में इस्कॉन को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में तस्लीमा ने लिखा है कि क्या इस्कॉन किसी तरह का आतंकवादी संगठन है, क्योंकि उन्होंने कभी किसी को नुकसान पहुंचाते हुए “हरे कृष्ण” का जाप करते नहीं देखा। वहीं कट्टरपंथी इस्लामिक समूह नारेबाजी के साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नसरीन ने आगे कहा कि यह कट्टरपंथी समूह बांग्लादेश में इस्कॉन के अनुयायियों को निशाना बना रहा है जबकि इस्कॉन एक शांतिपूर्ण धार्मिक संगठन है। नसरीन के अनुसार हिफाजत-ए-इस्लाम नामक समूह ने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए हिंसा भड़काने की भी बात सामने आई है।
The Chittagong-based group Hefazat-e-Islam has called for a ban on ISKCON. Today, their slogan was: “Catch one ISKCON, then slaughter.” Hefazat-e-Islam has called for terrorism. They want to kill ISKCON members. Is ISKCON a terrorist organization that it should be banned? Have… pic.twitter.com/tDNoLczzzE
— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 8, 2024
अपनी पोस्ट में तस्लीमा नसरीन ने मोहम्मद यूनुस सरकार पर भी निशाना साधा है। लेखिका ने आरोप लगाया है कि हिंदू समुदाय के बढ़ते विरोध और उनकी सुरक्षा की मांग के कारण बांग्लादेश की गठबंधन सरकार चिंतित हो रही है। इसके अलावा हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोगों की संख्या से सरकार को खतरा महसूस हो रहा है। तस्लीमा ने चटगांव के हजारी लेन में हिंदुओं पर सेना और पुलिस द्वारा किए गए संयुक्त अत्याचारों पर भी सवाल उठाए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.