संबंधित खबरें
क्या नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया ये फरमान, सुनकर हिल गई पूरी दुनिया
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
India News (इंडिया न्यूज),Gunfire at Jewish School:इजराइल और हमास के बीच युद्ध का असर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इजराइल जैसे-जैसे अपनी कार्रवाई तेज कर रहा है, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरे देशों में भी यहूदियों और इजराइली नागरिकों पर हमले बढ़ने लगे हैं। कनाडा में एक यहूदी गर्ल्स स्कूल पर गोलीबारी की गई है, जिसके बाद वहां रहने वाले यहूदियों में डर का माहौल है। यह हमला यहूदियों के सबसे बड़े त्योहार योम किप्पुर के मौके पर किया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, बैस चाया मुश्का गर्ल्स स्कूल पर सुबह करीब 4 बजे एक कार से गोलियां चलाई गईं। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पिछले एक साल में कनाडा में यहूदियों के खिलाफ यह दूसरी घटना है।
पीएम ट्रूडो का आया बयान घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार सुबह एक्स पर लिखा कि वह इस घटना से काफी परेशान हैं। ट्रूडो ने लिखा, “हम अभी और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, मेरी संवेदनाएं उन छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों के साथ हैं जो डरे हुए और आहत हैं।” उन्होंने आगे कहा, “यहूदी-विरोधी भावना नफरत का एक खतरनाक रूप है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
I’m very disturbed to hear that last night, as families marked Yom Kippur, there were shots fired at a Jewish school in Toronto.
As we wait for more details, my heart goes out to the students, staff, and parents who must be terrified and hurting today.…
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 12, 2024
मई में बैस छाया मुश्का गर्ल्स स्कूल भी गोलीबारी का निशाना बना था। सीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई में अज्ञात संदिग्धों ने कथित तौर पर स्कूल पर गोलीबारी की थी। इस घटना के बाद यहूदी समुदाय ने हमले और यहूदी-विरोधी भावना की निंदा करते हुए एक रैली निकाली और सुरक्षा की मांग की।
पिछले साल नवंबर में मॉन्ट्रियल के एक यहूदी स्कूल में एक ही हफ्ते में दो बार गोलीबारी हुई थी, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ था। यहूदी संगठन बी’ने ब्रिथ कनाडा द्वारा मई में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 और 2023 के बीच कनाडा में यहूदी-विरोधी गतिविधियों में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.