संबंधित खबरें
पाकिस्तान, इस मासूम मुस्लिम देश को सिखा रहा अपने पाप, दिल्ली में तबाही का मास्टर प्लान हुआ लीक, अब कहीं के नहीं रहे शहबाज शरीफ
चौक पर भगत सिंह की प्रतिमा लगाने से क्यों डर रहा है पाकिस्तान? कोर्ट में पहुंचा मामला, जाने किसने दायर की थी याचिका
जिसने बचाई थी जान…अब उसी को ट्रंप सौपेंगे बड़ी जिम्मेदारी, अब Trump की सुरक्षा की ढाल बनेगा ये सुपर एजेंट
रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुतिन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने
गिरावट की मार झेल रहा भारत का खजाना, पाकिस्तान में क्यों मनाया जा रहा जश्न, कंगाली पर भी करतूतों से बाज नहीं आ रहे PM Shehbaz
भारत के इन पड़ोसी देशों को कर्ज देकर क्या साजिश रहा चीन? जिनपिंग का सीक्रेट प्लान जान PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, अब चारों खाने चित होगा ड्रैगन
India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War:10 दिनों की जद्दोजहद के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह को मार गिराया है। इजरायल डिफेंस फोर्स के दावे के मुताबिक, शुक्रवार को लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोट में नसरुल्लाह मारा गया। हालांकि, हिजबुल्लाह का दावा आईडीएफ से अलग है।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच साल भर से चल रही लड़ाई ने सितंबर के मध्य में जोर पकड़ा था, तब से अब तक हिजबुल्लाह के 20 शीर्ष अधिकारी मारे जा चुके हैं। इनमें नसरुल्लाह के अलावा ऑपरेशन हेड इब्राहिम अकील और दक्षिणी फ्रंट के कमांडर अली कराकी का नाम शामिल है।
इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक, अब तक हिजबुल्लाह के 20 शीर्ष अधिकारी मारे जा चुके हैं। यह कुल शीर्ष नेतृत्व का 95 प्रतिशत है। आईडीएफ द्वारा मारे गए अधिकारियों में वायुसेना प्रमुख मोहम्मद हुसैन सरूर, ऑपरेशन हेड इब्राहिम अकील, कमांडर फौद शुक्र, दक्षिणी फ्रंट कमांडर अली कराकी, मिसाइल फोर्स हेड इब्राहिम कुबैसी शामिल हैं।
इजराइल विदेश मंत्रालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, नसरुल्लाह की मौत के बाद संगठन की 70 प्रतिशत सैन्य शक्ति समाप्त हो गई है। इन अधिकारियों के अलावा, नसरुल्लाह की बेटी को भी आईडीएफ द्वारा मारे जाने का दावा किया गया है।
इजरायल द्वारा मारे गए हिजबुल्लाह के सभी शीर्ष लड़ाकों को मारने का पैटर्न एक जैसा रहा है। इजरायल ने पहले खुफिया एजेंसी के जरिए जानकारी जुटाई और फिर संबंधित ठिकानों पर हमले किए।
मजे की बात यह है कि हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडरों को मारने के लिए इजरायल द्वारा किए गए सभी हमले सफल रहे हैं।नसरुल्लाह के मामले में भी यही कहा जा रहा है कि इजरायल को इनपुट मिला था कि नसरुल्लाह अपने मुख्यालय तक पहुंच गया है, जिसके बाद इजरायल ने तुरंत हमले किए।इजरायल में खुफिया जानकारी जुटाने का काम मोसाद के पास है। मोसाद को दुनिया की सबसे मजबूत खुफिया एजेंसी माना जाता है।
हिजबुल्लाह लेबनान का एक अर्धसैनिक संगठन है। इसकी स्थापना गृहयुद्ध के दौरान हुई थी। आखिरी बार इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 2006 में लड़ाई हुई थी। इसके बाद दोनों शांत हो गए थे, लेकिन पिछले एक साल से हिजबुल्लाह लगातार इजरायल को निशाना बना रहा था।
इस साल सितंबर में दोनों के बीच लड़ाई तेज हो गई। पेजर हमलों में हिजबुल्लाह के कई लड़ाके मारे जाने लगे। इसका आरोप इजरायल पर लगाया गया। इसके बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेट दागे। तब से इजरायल हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है।
शुक्रवार को बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन बताया और कहा कि जब तक इसे खत्म नहीं कर दिया जाता, वे चुप नहीं बैठेंगे। इजरायल के मुताबिक हिजबुल्लाह के पास 150 रॉकेट हैं, जो उसके लिए खतरा हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.