ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अमेरिका में ठंडे पानी में गिरकर तीन भारतीयों की मौत, जमी हुई झील पर टहल रहे थे तीनों

अमेरिका में ठंडे पानी में गिरकर तीन भारतीयों की मौत, जमी हुई झील पर टहल रहे थे तीनों

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 28, 2022, 12:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अमेरिका में ठंडे पानी में गिरकर तीन भारतीयों की मौत, जमी हुई झील पर टहल रहे थे तीनों

USA Frozen Lake

USA Frozen Lake: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने तबाही मचाई हुई है। ऐसे में अमेरिका से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 3 भारतीयों की मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, ये सभी लोग अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चल रहे थे, इसी दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए। यह हादसा 26 दिसंबर की शाम एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर हुआ था।

सभी मृतकों की हुई पहचान

आपको बता दें कि मृतकों के शवों को स्थानीय पुलिस ने खोज निकाला है। इन सभी शवों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, मरने वालों में नारायण मुद्दाना (49), गोकुल मेदीसेती (47) और हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी। महिला की उम्र के बारे में पता नहीं चल सका है। हादसे में मरने वाले तीनों लोग भारतीय हैं और ये सभी एरिजोना के चांडलर में रुके हुए थे।

एक दिन बाद बरामद हुए दो लोगों के शव

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि हरिथा मुद्दाना को बचाव दल ने काफी जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था। साथ ही उसे बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम भी उठाए है। मगर हरिथा की मौत मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बचाव दल ने झील में गोकुल और नारायण की तलाश शुरू की। जिनके शव एक दिन बाद बरामद हुए। पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि इन लोगों के झील में गिरने के बाद इलाके के सबस्टेशन में मौजूद पुलिस को बुलाया गया था।

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। जानकारों के मुताबिक आर्कटिक डीप फ्रीज के कारण ये बर्फीला तूफान आया है। कहर बरपाने वाले इस तूफान के कारण अब तस 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को अमेरिका में 3800 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं।

Also Read: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, गाड़ियों से मिल रहीं फ्रोजन लाशें, अब तक 60 की मौत

Tags:

Cold WaveInternational NewsstormUSAअमेरिका

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT