Tiktok Ban: लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक पर एक और देश ने एक्शन लेते हुए प्रतिबंध लगा दिया है। डेटा सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडा सरकार ने सोमवार को टिकटॉक को उसके सभी फोन और अन्य उपकरणों से प्रतिबंधित कर दिया। टिकटॉक, जिसकी मूल कंपनी बाइटडांस चाइनीज है, को लगातार पश्चिमी देशों में जासूसी करने के आरोप में जांच का सामना करना पड़ रहा था। कनाडा सरकार ने प्रतिबंध लगाने के बाद बयान में कहा है कि, मंगलवार से प्रभावी रूप से सरकार द्वारा जारी मोबाइल उपकरणों से टिकटॉक एप्लिकेशन को हटा दिया जाएगा। इन उपकरणों के उपयोगकर्ताओं को भविष्य में एप्लिकेशन डाउनलोड करने से भी रोक दिया जाएगा।
हालांकि इन सबके बीच टिकटॉक के अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है कि टिकटॉक हमेशा अपने यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा को लेकर सजग है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी भी सरकार को उनके देश और नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में कोई शिकायत है तो टिकटॉक हमेशा से उनके जांच में सहयोग करने के लिए खड़ी रही है। बता दें कि इससे पहले भारत ने भी इस एप्लीकेशन को आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बैन कर दिया गया है।
कनाडा सरकार के इस फैसले के बाद दोनों देशों के रिश्तों पर असर पड़ सकता है। बता दें कि यूएस के साथ भी कनाडा के रिश्ते उतने मधुर नहीं हैं, और यूएस का रिश्ता चीन के साथ भी काफी ज्यादा बिगड़ा हुआ है। दोनों देश एक-दूसरे फैसले से हमेशा से असहमति जताते रहे हैं।
इससे पहले यूएस ने भी 30 दिनों के भीतर इसे प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। यूएस कांग्रेसमैन ने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिहाज से टिकटॉक को बैन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन पर पहले भी अन्य देशों ने सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित किया है। जिसके बाद से यूएस ने तीस दिनों के भीतर इसे प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…