India News(इंडिया न्यूज),Tokyo Crime: जापान की राजधानी टोक्यो से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां अकिहाबारा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में अपराधियों ने चार लोगों को चाकू मार दिया। वहीं इस खबर में जानकारी देते हुए एनएचके ने स्थानीय पुलिस ने बताया कि, जापान की राजधानी टोक्यो के अकिहाबारा स्टेशन पर रुक रही एक ट्रेन में चार लोगों को चाकू मार दिया गया जिसके बाद लोग बूरी तरह से घायल हो गए वहीं उन्हें बीना देर किए अस्पताल ले जाया गया।

रेलवे ने किया पोस्ट

वहीं इस मामले में ईस्ट जापान रेलवे कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, टोक्यो के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों में से एक, यामानोट लूप लाइन पर ट्रेन को बुधवार लगभग 1356 जीएमटी पर अकिहबारा स्टेशन पर “ट्रेन में परेशानी” के कारण निलंबित कर दिया गया था।

अपराधी पुलिस हिरासत में

वहीं आगे एनएचके पुलिस ने कहा कि, एक रिपोर्ट दी गई थी कि एक महिला अकिहबारा स्टेशन पर ट्रेन पर चाकू चला रही थी। माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति के पास चाकू था, उसे हिरासत में ले लिया गया है और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग जांच कर रहा है।

ये भी पढ़े