Live
Search
Home > विदेश > ‘अगर हमास अच्छा नहीं बनता, तो…’, व्हाइट हाउस से Trump ने दिया धमाकेदार बयान

‘अगर हमास अच्छा नहीं बनता, तो…’, व्हाइट हाउस से Trump ने दिया धमाकेदार बयान

Trump on Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को फिर से एक कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने हमास को हिंसक संगठन बताया. उनका यह बयान इसराइल और हमास के बीच हाल ही में युद्धविराम की घोषणा  के बाद आया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-21 08:54:17

Trump Warning to Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट हाउस (White House) में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने हमास (Hamas) को लेकर सख्त टिप्पणी की. ट्रंप ने हमास को “बहुत हिंसक” संगठन बताया और चेतावनी दी कि यदि वह अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाता, तो उसका अंत निश्चित है. यह बयान उस समय आया जब ट्रंप ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ (Anthony Albanese) के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान एक पत्रकार ने इसराइल और हमास के बीच जारी तनाव पर सवाल किया.

डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी (Donald Trump Warns Hamas)

इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि हमास बहुत हिंसक रहा है। लेकिन अब उनके पास ईरान का समर्थन नहीं है. सच कहूं तो, अब उनके पास किसी का भी समर्थन नहीं बचा है. उन्हें अच्छा बनना होगा और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें ख़त्म कर दिया जाएगा. उनका यह बयान काफी गंभीर संदेश के रूप में देखा जा रहा है खासकर ऐसे समय में जब इसराइल और हमास के बीच हाल ही में युद्धविराम की घोषणा हुई थी. हालांकि, पिछले हफ्ते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन के आरोप लगाए, जिससे क्षेत्र में फिर से तनाव बढ़ गया है. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका ऐसी किसी भी कार्रवाई के लिए अपने सैनिकों को तैनात नहीं करेगा. उन्होंने दो टूक कहा कि अमेरिकी सेना की कोई भागीदारी नहीं होगी. 

इजरायल का जवाबी हमला

ट्रंप की यह टिप्पणी ओवल ऑफिस में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ एक बैठक के दौरान आई, जहां दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण खनिजों और रक्षा सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप का यह बयान उस समय आया जब इजरायल ने कथित हमास हमलों के प्रतिशोध में हवाई हमले करने के बाद गाजा युद्धविराम को “फिर से लागू” करने की घोषणा की. इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि इन हमलों में हथियार भंडारण स्थलों, फायरिंग पोजीशन और हमलों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगों को निशाना बनाया गया.

इस बीच गाजा मीडिया ऑफिस ने रिपोर्ट दी कि 10 अक्टूबर को युद्धविराम लागू होने के बाद से अब तक 97 लोग मारे गए हैं और 230 से अधिक घायल हुए हैं. उन्होंने इजरायल पर संघर्ष विराम और अंतर्राष्ट्रीय कानून का ‘80 बार स्पष्ट उल्लंघन’ करने का आरोप लगाया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?