संबंधित खबरें
ईरान ने करवाया था Trump पर हमला? खुद राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर बड़े-बड़े देशों के उड़ गए होश
PM Shehbaz ने जिसे बताया अपना भाई, उसी ने पीठ में घोंपा छुरा, 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को जेल में ठूंसा
Trudeau के इस्तीफे के बाद भारत को खुश करने के लिए कनाडा ने खोल दिया पिटारा, भारतीय छात्रों-कर्मियों को मिलेगा ये बंपर लाभ
निज्जर हत्या में भारत का कोई हाथ नहीं, कनाडाई खुफिया एजेंसी ने खोल दी Trudeau-Jinping की पोल, असली गुनहगार निकला…
Trump-Biden हुए फेल, इस मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री ने करवाया इजरायल-गाजा के बीच युद्ध विराम, सिर झुकाकर सब कुछ मान गए Netanyahu
शपथ लेते ही Trump भारत के पड़ोस में स्थित इस स्थान पर करेंगे कब्जा, डर के मारे थर-थर कांपने लगे नवीन, क्या PM Modi करेंगे हस्तक्षेप?
India News (इंडिया न्यूज), British Soldiers Caught Having Sex: ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। जहां दो सैनिक एक सैन्य हेलीकॉप्टर में शारीरिक संबंध बनाते पाए गए। दरअसल, इस घटना के समय दोनों सैनिक नशे में थे। ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर में कुछ असामान्य गतिविधियां देखी गईं। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी जांच करने का फैसला किया और जब वे हेलीकॉप्टर के पास गए तो दंग रह गए। उन्होंने पाया कि अंदर दो सैनिक शारीरिक संबंध बना रहे थे। ब्रिटिश सैनिक कथित तौर पर उस समय नशे में थे। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य हेलीकॉप्टर की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी करीब 75 करोड़ रुपये है और यह 30 एमएम की तोप और हेलफायर मिसाइलों से लैस था।
बता दें कि, कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दीं और जब उन्होंने यह देखने का फैसला किया कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो उन्होंने पाया कि हेलीकॉप्टर के पिछले कॉकपिट में दो सैनिक अर्धनग्न अवस्था में नशे की हालत में सेक्स कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, उस समय पुरुष सेना की वर्दी में था, जबकि महिला नागरिक कपड़ों में थी। ब्रिटेन की मीडिया रिपोर्ट में मिलिट्री एविएशन अथॉरिटी के हवाले से कहा गया है कि पकड़े जाने के बाद दोनों सैनिकों को हेलीकॉप्टर से बाहर आकर कपड़े पहनने को कहा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट हो गया कि पीछे के कॉकपिट में दो लोग यौन संबंध बना रहे थे। दोनों कमर से नीचे नग्न थे। पुरुष वर्दी में और महिला नागरिक कपड़ों में थी।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों सैनिक सेवा कर रहे थे। इस घटना के समय दोनों नशे में भी थे। जिस हेलीकॉप्टर में उन्हें पकड़ा गया, वह आर्मी एयर कॉर्प्स के 653 स्क्वाड्रन का था, लेकिन वे एक अलग सेना इकाई का हिस्सा थे। सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 2016 में नॉर्थम्बरलैंड के ओटरबर्न रेंज में हुई थी। हालांकि, हाल ही में तकनीकी खराबी के कारण यह सार्वजनिक हो गई। कथित तौर पर बाद में एयर क्रू से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि भविष्य में हेलीकॉप्टर लॉक और सुरक्षित रहें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.