India News (इंडिया न्यूज), UK News: इजराइल-हमास युद्ध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के जरिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन भीड़तंत्र की ओर बढ़ रहा है. सुनक के इस बयान की मानवाधिकार समूहों ने आलोचना की है. सुनक बुधवार को पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हिंसक और डराने-धमकाने वाले व्यवहार का चलन बढ़ रहा है, जिसका उद्देश्य स्वतंत्र बहस को दबाना और निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपना काम करने से रोकना है। उन्होंने कहा कि इस बात पर आम सहमति बढ़ रही है कि भीड़तंत्र लोकतांत्रिक शासन की जगह ले रहा है। हमें सामूहिक रूप से इसे तुरंत बदलने की जरूरत है।’
Also Read: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अब्दुल करीम टुंडा बरी, सिलसिलेवार विस्फोट से जुड़ा था मामला
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि कई सांसदों ने इजराइल का समर्थन करने पर धमकियां मिलने की शिकायत की थी. इसे लेकर सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए 310 लाख पाउंड का फंड जारी किया गया है. इसकी मदद से उनकी सुरक्षा बढ़ानी होगी. उन्होंने अधिकारियों से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को डराने-धमकाने, व्यवधान और तोड़फोड़ रोकने को कहा।
ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने एक नया डायस्पोरा आउटरीच संगठन लॉन्च किया है। इसका मकसद भारतीयों को आकर्षित करना है. पार्टी नेता डेविड लैमी ने अपनी भारत यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो भारत और ब्रिटेन के रिश्ते और मजबूत होंगे।
Also Read: एक करोड़ परिवारों को मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली, योजना को मिली मंजूरी
चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…
Jio Coin: कैसे खरीद सकते है Jio Coin क्या है इसकी कीमत और कैसे कर…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…
India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…
Aghori Sadhu Antim Sanskar: क्यों नदी में यूंही बहा देते है अघोरी साधुओं की लाश 40…
पहला खो खो विश्व कप 13 जनवरी से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम…