ADVERTISEMENT
होम / विदेश / रूस पर भारी पड़ रहा युक्रेन! PM मोदी से मिलने से पहले जेलेंस्‍की पहुंचे वॉर जोन

रूस पर भारी पड़ रहा युक्रेन! PM मोदी से मिलने से पहले जेलेंस्‍की पहुंचे वॉर जोन

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 23, 2024, 1:13 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

रूस पर भारी पड़ रहा युक्रेन! PM मोदी से मिलने से पहले जेलेंस्‍की पहुंचे वॉर जोन

Russia Ukraine War

India News (इंडिया न्यूज), Pm Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन पहुंच रहे हैं। उन्हें राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करनी है। दुनिया उम्मीद कर रही है कि शायद यहां से रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत का संदेश आएगा। लेकिन गुरुवार को लोग तब हैरान रह गए जब जेलेंस्की पीएम मोदी से मुलाकात से पहले युद्ध क्षेत्र में पहुंच गए। पहली बार वे उस इलाके में गए जहां से यूक्रेनी सेना रूस में घुसी थी। दर्जनों बस्तियों पर कब्जा कर लिया था। सभी बंधकों को रूसी सेना से मुक्त करा लिया गया।

रूस के कुर्स्क क्षेत्र में युक्रेन का कब्जा

बता दें कि, यूक्रेन की उत्तर पूर्वी सीमा का यह इलाका फिलहाल यूक्रेनी सेना के कब्जे में है। दो हफ्ते पहले यूक्रेनी सेना ने आश्चर्यजनक रूप से रूस पर हमला किया था और एक के बाद एक गांवों पर कब्जा करती चली गई थी। तब जेलेंस्की ने कहा था, हमारी सेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 10 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, उस वक्त जेलेंस्की ने कब्जा किए गए गांवों का नाम नहीं बताया था। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा था कि उनके कमांडर इस इलाके में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे। वे चाहते हैं कि इस इलाके को बफर जोन बनाया जाए, ताकि मॉस्को से आने वाली मिसाइलें उनके इलाके में न गिरें। इसके लिए हमने कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया है। फिर हम इसे खाली करके वापस चले जाएंगे।

UP Police Constable Exam: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वालों को मिलेगी फ्री बस सेवा, बस ये Identity रखना होगा साथ

ज़ेलेंस्की ने क्या कहा?

ज़ेलेंस्की ने बाद में कहा, जब से हमने कुर्स्क पर कब्जा किया है, रूसी गोलीबारी कम हो गई है। इससे यूक्रेन के उत्तरी क्षेत्र में लोगों की जान बचाने में सफलता मिली है। यूक्रेनी सेना के इस हमले ने रूस को हिलाकर रख दिया है। हालांकि, यूक्रेन के लिए संकट और बढ़ गया है, क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र डोनेट्स्क पर कब्जा कर रही है। दूसरी ओर, कुर्स्क शहर में बस स्टॉप और अन्य जगहों पर कंक्रीट के बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि नागरिकों को गोलीबारी से बचाया जा सके। इस इलाके में रहने वाले 133,000 से अधिक लोग अपने घर छोड़ चुके हैं। इस शहर में अब केवल 19 हजार लोग ही बचे हैं। रूसी सेना उन्हें यहीं रखने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। उन तक सामान पहुंचाया जा रहा है।

पाक‍िस्‍तान में पुल‍िस पर डाकुओं ने बरसाए रॉकेट, 11 पुल‍िस अध‍िकार‍ियों की मौत, कई लापता

Tags:

indianewsPM Modi in Ukrainepm modi ukrainePM Modi Ukraine Visittrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT