India News (इंडिया न्यूज़), US:अमेरिका से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक सिख किशोर पर पगड़ी पहनने की वजह से हमला हो गया। मामला न्यूयॉर्क का है। न्यूयॉर्क की शटल बस में यात्रा कर रहे 19 वर्षीय सिख किशोर पर नकी पगड़ी की वजह से उन पर हमला हुआ। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी दी।

संदिग्ध ने पीड़ित से पगड़ी उतारने के लिए कहा

मीडिया के मुताबिक हमला रविवार को न्यूयॉर्क शहर के उपनगर क्वीन्स में उस समय हुआ जब सिख किशोर शटल बस से यात्रा कर रहा था। पुलिस के मुताबिक संदिग्ध पीड़ित के पास पहुंचा और उससे पगड़ी उतारने के लिए कहा। आरोपी ने उससे कहा, ‘‘हम इसे इस देश में नहीं पहनते और अपना नकाब उतारो।’’

हमलावर ने किशोर पर किया हमला

हमलावर ने लगातार किशोर के चेहरे, पीठ और सिर पर घूंसे मारे और जिससे उसके शरीर पर हल्की खरोंच आई। उसने बस से उतरने से पहले पीड़ित की पगड़ी भी उतारने की कोशिश की और इसके बाद बस से उतर कर पैदल ही चला गया।

आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने की अपील

पुलिस ने संदिग्ध के हुलिये के बारे में बताया कि ‘‘वह 25-35 वर्षीय युवक है, उसका रंग काला है, शरीर दुबला-पतला है और उसकी लंबाई करीब पांच फीट नौ इंच है एवं उसकी आंखे भूरी और बाल काले हैं।’’पुलिस ने लोगों से आरोपी का पता लगाने में मदद करने की अपील की है।

पीड़ित ने चिकित्सा जांच कराने से किया इनकार

मीडिया के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस विभाग(एनवाईडीपी) की घृणा अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और पुलिस विभाग इसे घृणा अपराध करार दे रहा है। मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस ने द मैसेंजर को भेजे बयान में कहा कि पीड़ित ने चिकित्सा जांच कराने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-