ADVERTISEMENT
होम / विदेश / US: अमेरिका के मैरीलैंड की झील में मिला 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, 9 अप्रैल से ही गायब था शख्स

US: अमेरिका के मैरीलैंड की झील में मिला 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, 9 अप्रैल से ही गायब था शख्स

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 20, 2023, 6:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

US: अमेरिका के मैरीलैंड की झील में मिला 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, 9 अप्रैल से ही गायब था शख्स

इंडिया न्यूज़: अमेरिका के मैरीलैंड में एक झील से 30 वर्षीय भारतीय अमेरिकी का शव बरामद किया गया है। बता दे बरामद शव एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का है। पुलिस की माने तो अनुसार शख्स नौ अप्रैल से ही गायब था। उसे आखिरी बार नौ अप्रैल करीब सुबह के 11:30 बजे देखा गया था जब वह माइलस्टोन प्लाजा के पास उपचार केंद्र से बाहर निकल रहा था। उसके गायब होने के बाद परिवारवलों ने खोज अभियान शुरू किया। उन्होंने उसके के वर्जिनिया या वॉशिंग्टन डीसी में होने की भी आशंका जताई थी।

  • नौ अप्रैल से ही गायब था शख्स
  • अंकित के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था मामला
  • वर्जीनिया विश्वविद्यालय के एक स्नातक कर चुका है शख्स

जर्मन टाउन का निवासी था शख्स
मोंटगोमरी पुलिस के बयान में बताया गया कि शव की पहचान अंकित बगई के तौर पर हुई है जो कि जर्मन टाउन का निवासी था। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने अंकित बगई को लेक चर्चिल में पाया था। झील में शव को देखकर वहां अधिकारियों को वहां बुलाया गया था।

शख्स के खोज में जुटी थी पुलिस
सूत्रों के अनुसार अंकित के परिवार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। इसके अलावा उन्होंने शॉपिंग मॉल और आस-पास के इलाकों में भी छानबीन की। जगह-जगह पर अंकित की तस्वीर पोस्टर के तौर पर चिपकाया भी गया जिससे की उन्हें कुछ सुराग मिल सके।

पुलिस को चर्चिल झील में एक शख्स के होने की मिली थी रिपोर्ट 
अंकित के जीजा ने कहा- “अंकित के लापता होने वाले दिन ही पुलिस को चर्चिल झील में एक शख्स के होने की रिपोर्ट मिली थी। सोनार से, ड्रैग हुक से उसकी तलाश की गई, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। वे वहां करीबन तीन से चार घंटे तक थे।”

इसमें किसी भी तरह के साजिश का कोई संदेह नहीं-पुलिस

परिवारवालों के अनुसार अंकित वर्जीनिया विश्वविद्यालय के एक स्नातक कर चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि उसे कई सारे जीवन रक्षक दवाएं भी दी जा रही थी। फिलहाल इस मामले में मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें इसमें किसी भी तरह के साजिश का कोई संदेह नहीं है।

Tags:

Indian origin manWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT