संबंधित खबरें
पकड़ में आ गई दुनिया के सबसे ताकतवर देश की कमजोरी, इस नहर पर क्यों डगमगाया Trump का ईमान? एक्सपोज हो गया सारा रहस्य
बांग्लादेश को पड़े 685 घूंसे, हिंदुओं पर पाप करने वालों को ऐसे दिखाई गई औकात, कांप जाएंगे Yunus
क्या वाकई इमरान खान को हो सकती है फांसी? क्या कहता है पाकिस्तान का खतरनाक आर्मी एक्ट, एक भारतीय को मिल चुकी है मौत की सजा
अब पति पत्नी में नहीं होंगे झगड़े! UAE ने बनाया अनोखा मंत्रालय, दुनिया भर में हो रही है चर्चा
Trump सेना में आया पांचवां भारतीय धुरंधर, जिस रहस्य से डरती है दुनिया…श्रीराम कृष्णन के हाथ आई वही पावर
सीरिया की सत्ता गई…अब बशर अल असद की बीवी बोलीं 'तलाक तलाक तलाक'! वजह सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
India News(इंडिया न्यूज),US Drone Strike: अमेरिकी सेना ने ये खुलासा किया है कि, अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ड्रोन हमला किया। जिसमें आईएसआईएस का एक आतंकवादी उसामा अल- मुहाजिर मारा गया। बता दें कि, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने रविवार को बताया कि, अमेरिका ने सात जुलाई को ड्रोन हमला किया था। इसके साथ बयान में ये भी कहा गया कि, हमले में एमक्यू-9 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। उसी दिन रूसी विमानों ने इस ड्रोन का पीछा गया था। इसके बाद अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में हमला किया, जिसमें पूर्वी सीरिया में आईएसआईएस का नेता उसामा अल-मुहाजिर मारा गया।
बता दें कि, अभी इस बात की स्पष्टीकरण नहीं हुई है कि, अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि कैसे की है कि मारा गया व्यक्ति अल-मुहाजिर है। अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। हलाकि, अमेरिका की सेंट्रल कमांड ने रविवार को एक बयान में कहा कि, हमले में किसी असैन्य नागरिक के मारे जाने का कोई संकेत नहीं है। सेना किसी असैन्य नागरिक के घायल होने का पता लगा रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन शिकायत की थी कि रूसी लड़ाकू विमान उसके ड्रोनों को परेशान कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के नेतृत्व वाले अभियान ने आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी को मार डाला था, जिसने खुद को सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था, तब से इसके जीवित नेताओं को निशाना बनाया गया है, जिनमें से कई के बारे में माना जाता है कि उन्होंने विदेशों में हमले की योजना बनाई थी। वहीं अमेरिकी सैन्य कमांडरों इस विषय पर कहना है कि, आईएसआईएस क्षेत्र के भीतर एक महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है, हालांकि इसकी क्षमताएं कम हो गई हैं और अपने नेटवर्क को फिर से स्थापित करने की इसकी क्षमता कमजोर हो गई है। इस्लामिक स्टेट ने 2014 में अपने चरम पर इराक और सीरिया के एक-तिहाई हिस्से पर नियंत्रण कर लिया था। हालांकि दोनों देशों में उसे हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके आतंकवादी विद्रोही हमले जारी रखे हुए हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.