विदेश

US Incidence: अमेरिका में फिलिस्तीनी समर्थक ने लगाई खुद को आग, हालत नाजुक; सिक्योरिटी गार्ड भी आया चपेट में

India News, (इंडिया  न्यूज), US Incidence: फिलिस्तीन समर्थकों का तांडव अब अमेरिका में भी दिखने लगा है। दरअसल फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी अमेरिका के अटलांटा में इजरायली दूतावास के बाहर ही खुद को आग के हवाले कर दिया। ये घटना शुक्रवार (1 दिसंबर) दोपहर की है। समर्थक ने दूतावास की इमारत के बाहर खुद के ऊपर गैसोलीन डाल आग लगा लिया।

खबर एजेंसी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि, जिस शख्स ने आग लगाई है उसकी हालत  गंभीर है। इतना ही नहीं इस हादसे में उस शख्स बचाने को बचाते- बचाते  एक सुरक्षा गार्ड झुलस गया है। अटलांटा के पुलिस प्रमुख डेरिन शिएरबाम की ओर से  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि घटनास्थल पर फलस्तीनी झंडा मिला है।

कोई खतरा नहीं

अधिकारियों की मानें तो  जांचकर्ताओं को जांच के दौरान ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे यह पता चल सके कि  इस घटना के तार आतंकवाद से जुड़ते हैं। ‘दूतावास के किसी कर्मचारी को इससे कोई खतरा नहीं था। अधिकारी ने आगे कहा कि, “हमें यहां कोई खतरा नहीं दिख रहा है। हम मानते हैं कि यह चरम राजनीतिक विरोध की एक घटना है।”

अधिकारियों की ओर से प्रदर्शनकारी की पहचान को छुपा कर रखा गया है। अटलांटा के दमकल प्रमुख रोडरिक स्मिथ ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस से कहा कि ”प्रदर्शनकारी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर शहर के मिडटाउन इलाके में इमारत के बाहर खड़ा था और उसने अचानक खुद को आग का हवाले कर दिया। ” शिएरबाम ने जानकारी दी कि पुलिस यहूदी और मुस्लिम समुदाय में बढ़े तनाव को लेकर अवगत है। इसे देखते हुए दूतावास सहित कुछ जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है।”

दोबारा युद्ध की घोषणा

इजरायल के द्वारा फिर से युद्ध की घोषणा करने से पूरी दुनिया में बातें हो रही है। वहीं इस मामले में अब अमेरिका ने भी बड़ा निर्णय लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, संयुक्त राज्य अमेरिका कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा में शामिल इजरायलियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सूचित किया कि वाशिंगटन प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। अगले सप्ताह की शुरुआत में वीजा प्रतिबंध लगाया जा सकता है। हालांकि, प्रभावित होने वाले व्यक्तियों की संख्या स्पष्ट नहीं थी क्योंकि लगभग आठ सप्ताह पहले शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध के साथ वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई थी।

 

Also Read:

Reepu kumari

Share
Published by
Reepu kumari

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

32 minutes ago