ADVERTISEMENT
होम / विदेश / US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने समंदर में उतारी पनडुब्बी, जानें पूरी जानकारी

US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने समंदर में उतारी पनडुब्बी, जानें पूरी जानकारी

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : November 7, 2023, 5:09 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के संघर्ष के बीच अमेरिकी सेना ने समंदर में उतारी पनडुब्बी, जानें पूरी जानकारी

India News (इंडिया न्यूज), US Nuclear Submarine: इजरायल-हमास के बीच जंग अभा खत्म नहीं हुआ उसके पहले ही अमेरिकी सेना एक असामान्य ऐलान कर दिया है। सेना ने कहा है कि, अमेरिका की गाइडेड मिसाइल परमाणु पनडुब्बी मध्य-पूर्व के समंदर में दाखिल हो चुकी है। ये पनडुब्बी ओहियो क्लास की है, लेकिन सेना ने इसका नाम अभी नहीं बताया है। यूएस सेंट्रल कमांड ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक पनडुब्बी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “ओहियो क्लास की पनडुब्बी उसके एरिया ऑफ रिस्पॉन्सिबिलिटी में दाखिल हो रही है।”

वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ओहियो पनडुब्बी स्वेज नहर के आसपास कहीं दिख रहा है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पन्डुब्बी का नाम जाहिर नहीं किया है। लेकिन फिलहाल अमेरिकी नौसेना के पास मचार तरह के गाइडेड मिसाइल सबमरीन हैं। इसके साथ ही अमेरिका के पास एसजीएन हैं, जिनमें टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भी लगी होती हैं। एसजीएन एक बार में 154 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल ले जा सकता है।

Image

आखिर क्या चाहता है अमेरिका?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अमेरिका इजरायल का समर्थक रहा है। अमेरिका ने मध्य-पूर्व में परमाणु पनडुब्बी की तैनाती तब की है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्य-पूर्व में तुर्किए, इजरायल, इराक, वेस्ट बैंक, जॉर्डन के साथ जंग के हालातों को लेकर बैठक कर रहे हैं। वहीं इसके बाद अमेरिकी की रणनीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि, एक तरफ तो वह बातचीत का मंच अपना रहा है दूसरी ओर समंदर में पनडुब्बी उतार रहा है।

अमेरिका मध्य-पूर्व में दे रहा संदेश 

बता दें कि, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर आए दिन ईरान समर्थित समूहों की ओर से हमले होते हैं। वहीं इसी बीच ये माना जा रहा है कि, अमेरिका मध्य-पूर्व में ये संदेश दे रहा है। कि, उनपर किये जा रहे हमलों की प्रतिक्रिया अमेरिका दे सकता है।

यह भी पढ़ें-

Tags:

"Al-Aqsa FloodGaza AttackHamas Operation Al-Aqsa FloodIsrael gaza attackIsrael Gaza Attack LiveIsrael Hamas WarIsrael Palestine WarIsrael Palestine War Liveworld newsअल-अक्साइजरायल हमास जंगगाजा हमला"

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT