संबंधित खबरें
क्या बांग्लादेश जाएंगी Sheikh Hasina? नरसंहार मामले की जांच शुरू, भारत को दी धमकी
तालिबानियों ने सातवीं क्लास की लड़कियों के साथ किया ऐसा काम, जिवन को बना दिया नर्क…, मामला जान खौल जाएगा खून
पैदा करें 4-4 बच्चे…हर बच्चे के लिए मिलेंगे10 लाख, इस देश में सरकार ने लोगों को दी ऐसी ऑफर जश्न मनाने लगे लोग
रुस नहीं… इस वजह से कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश ? एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा, दुनिया भर में मचा हंगामा
'भारत से जंग के लिए तैयार है पाकिस्तान आर्मी…' Pakistan के इस बयान के बाद मचा हंगामा, क्या सच में किसी बड़े तबाही का प्लान बना रहा है पाक ?
होने जा रहा है बड़े जंग का आगाज? पाकिस्तान की तरफ बढ़ रहे हैं हजारो तालिबानी लड़ाके, सदमे में आए शहबाज शरीफ
India News (इंडिया न्यूज), US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव में कमला हैरिस का नाम सामने आने के बाते राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है जिसमे ट्रंप का समर्थन दर कम होती दिख रहा है। वहीं अब इस बीच ज्योतिषियों की भविष्यवाणियां भी सामने आने लगी हैं। एमी ट्रिप नाम की एक महिला ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? इससे पहले यह महिला ज्योतिषी जो बाइडेन को लेकर भी सटीक भविष्यवाणी कर चुकी है, तो चलिए जानते हैं इस ज्योतिषी के बारे में इससे जुड़ी भविष्यवाणी के बारे में..
बता दें कि, एमी ट्रिप ने अपने एक्स हैंडल के बायो में खुद को इंटरनेट की सबसे कुख्यात ज्योतिषी बताया है, एक्स पर उनकी प्रोफाइल का नाम स्टारहील है। एमी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि वह पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करती रही हैं। उनका यह भी दावा है कि उनकी भविष्यवाणियां पूरी तरह सही साबित हुई है। अब इस महिला ज्योतिषी का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे। इसके पीछे उन्होंने ज्योतिषीय गणना का हवाला दिया है। उनका दावा है कि ट्रंप का यूरेनस मिड हेवन में है। यह उनके करियर और लक्ष्यों को लेकर अनिश्चितता को दर्शाता है।
नहीं रुक रहा Love Jihad का मामला! आकाश बनकर नसीम ने महिला को फंसाया, जानें पूरा मामला
इससे पहले इस 40 वर्षीय ज्योतिषी ने जो बाइडेन को लेकर सटीक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि जो बाइडेन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हट जाएंगे। बाद में जो बाइडेन ने भी ऐसा ही किया। जिसके बाद से ही एमी ग्रिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि बाइडेन के हटने के बाद कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने की रेस में आगे रहेंगी। एमी ग्रिप ने जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ दावे किए हैं।
एमी ट्रिप का कहना है कि आने वाले समय में जो बाइडेन अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उनकी सेहत और भी खराब होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगस्त के महीने में अमेरिका को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान यहां राजनीतिक अस्थिरता का दौर देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन 19 अगस्त से राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने जा रही है। हाल ही में हुए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अंतर कम हो रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.