India News(इंडिया न्यूज),US Presidential Election: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति के चुनाव होने है। जिसको लेकर अभी से कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद एक चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए पूर्व राष्ट्रुपति बराक ओबामा की तुलना में जो बाइडन की लोकप्रियता से की जा रही है।

रिपोर्ट के बाद बाइडन की चाल

जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में कार्यालय में दूसरा कार्यकाल सुरक्षित करने की कोशिश करने में लगे है। उनके अभियान साथी 2012 में दूसरा कार्यकाल जीतने के लिए बराक ओबामा की सफल बोली के साथ तुलना कर रहे हैं। अमेरिकी मीडिया की माने तो बाइडन के आशावाद को उजागर किया है । जहां रिपोर्ट में कहा गया है कि, बाइडन अभियान डोनाल्ड ट्रम्प की वर्तमान बढ़त से बेफिक्र है, जबकि चुनाव होने में लगभग एक साल का समय बाकी है। बाइडन अभियान का मानना ​​​​है कि एक साल एक लंबा समय है और चीजें मौजूदा राष्ट्रपति के पक्ष में बदल जाएंगी।

बाइडन अभियान के प्रवक्ता की बातें

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बाइडन अभियान के प्रवक्ता केविन मुनोज़ ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि, “एक साल से अधिक समय की भविष्यवाणियां एक साल बाद थोड़ी अलग दिखने लगती हैं। जिसके बाद मुनोज़ ने ये भी कहा कि , “इसके लिए हमारी बात पर विश्वास न करें। गैलप ने राष्ट्रपति ओबामा के लिए आठ अंकों की हार की भविष्यवाणी की थी, लेकिन एक साल बाद वह जीत जाएंगे। बता दें कि, नवंबर 2011 में, ओबामा की अनुमोदन रेटिंग 42%-48% थी जो दिसंबर 2011 में बढ़कर 44%-51% हो गई।

ये भी पढ़े