ADVERTISEMENT
होम / विदेश / US Shooting: अमेरिका में आतंकी हमला? अंधाधुंघ फायरिंग में गई 22 लोगों की जान

US Shooting: अमेरिका में आतंकी हमला? अंधाधुंघ फायरिंग में गई 22 लोगों की जान

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 26, 2023, 8:27 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

US Shooting: अमेरिका में आतंकी हमला? अंधाधुंघ फायरिंग में गई 22 लोगों की जान

US Shooting

India News (इंडिया न्यूज), US Shooting: अमेरिका के मेन के लेविस्टन शहर में बुधवार को गोलीबारी की एक बड़ी घटना सामने आई। यहां कम से कम तीन जगहों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में करीब 22 लोगों की मारे जा चुके है। CNN की एक रिपोर्ट के अनुसार इन घटनाओं में 50-60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद से संदिग्ध फरार है। उसने एक लंबी बंदूक की मदद से लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की।

ABC की रिपोर्ट के अनुसार, इस भयानक घटना को मेन के लेविस्टन शहर के बॉलिंग एली, लोकल बार सहित वॉलमार्ट सेंटर में अंजाम दिया गया। इस मामले पर एक अमेरिकन न्यूज एजेंसी को दो कानून अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर जानकारी दी है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी घटना स्थलों की जांच कर रहे हैं और सबूत इकट्ठा करने के लिए काम कर रहे हैं।

 हमलावर का रिश्ता सेना से

अमेरिकी शहर लेविस्टन के पुलिस अधिकारियों ने वो गोलीबारी की घटना को लेकर दो एक्टिव शूटरों की तलाश कर रही है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध हमलावर की दो तस्वीरें पोस्ट की गई है, जिसमें वो हाथों में सेमी ऑटोमेटिक राइफल लिए हुए है। घटना में शामिल हमलावर की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है। उसने सेना में लगभग 20 सालों तक काम किया था।

ये भी पढ़े

Tags:

'अपराध'CrimeUSus newsus shootingWorld News In Hindiअमेरिकाविश्व समाचार हिंदी में

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT