बहुत पहले से चल रही थी तैयारी
इस हमले की तैयारी बहुत पहले से चल रही था. क्योंकि अमेरिका लगातार वेनेजुएला के तट के पास अपने सैनिकों की संख्या को बढ़ा रहा था. वहीं यूएसए की खुफिया एजेंसिया लागातर वेनेजुएला के राष्ट्रपति के रोज के कामों पर अपनी नजर टिकाए हुई थी. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियो ने ये ट्रैक किया था कि मादुरो कब और कहां रहते हैं, किस समय क्या करते हैं, यहां तक खुफिया एजेंसियों के पास उनके कपड़े और पालतू जानवरों की भी जानकारी उपलब्ध थी.
JUST IN: 🇻🇪🇺🇸 Close up video of Nicolás Maduro being escorted out of a plane by US authorities in New York.
— BRICS News (@BRICSinfo) January 4, 2026
ट्रंप ने दी ऑपरेशन की मंजूरी
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के की माने तो ट्रंप की ओर से रात करीब 10:46 बजे मिशन को मंजूरी दी गई. जिसके बाद से ये अभियान शुरू किया गया. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी बलों ने सही मौसम का इंतजार करते हुए कई महीनों तक इस कार्यवाई को रोक के रखा. ये ऑपरेशन तब तक शुरू नहींं किया गया जब तक कि बादल इतने नहीं छंट गए कि विमान सुरक्षित रूप से उड़ान भर सकें.
मादुरो और उनकी पत्नी को कैसे पकड़ा गया?
टीम ने स्टील के दरवाज़े तोड़े और मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस तक पहुंची, इससे पहले कि वे एक सुरक्षित सेफ रूम में जा पाते. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “वह एक सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. दरवाजा बहुत मोटा बहुत भारी था. लेकिन वह उस तक नहीं पहुंच सके. वह दरवाज़े तक पहुंचे लेकिन उसे बंद नहीं कर सके.” ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मजबूत स्टील को काटने के लिए US सेना के पास बड़े ब्लोटॉर्च मौजूद थे. राजधानी में कम से कम सात धमाके सुने गए.
मादुरो और उनकी पत्नी कहां हैं?
मादुरो और उनकी पत्नी को हेलीकॉप्टर से एक US वॉरशिप पर ले जाया गया और वहां से यूनाइटेड स्टेट्स ले जाया गया, जहां ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन न्यूयॉर्क में उन पर केस चलाने का प्लान बना रहा है. मादुरो की एक फ़ोटो भी सामने आई है. जिसमें उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है और हाथ भी बंधे हुए हैं.
इसके बाद ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा घर पर एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में मिशन पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा कि कुछ अमेरिकी लोग घायल हुए हैं, लेकिन उनका मानना है कि कोई मारा नहीं गया. हालांकि, वेनेजुएला के वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा कि हमले में आम लोग और मिलिट्री के लोग मारे गए.
भारत ने अपने नागरिकों को वेनेजुएला की यात्रा से बचने की सलाह दी
भारत ने शनिवार रात अपने नागरिकों को वेनेजुएला की स्थिति को देखते हुए वहां गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी. मंत्रालय ने यह परामर्श वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा पकड़े जाने से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर जारी किया.