US Visa Fee: अगर आप भी अमेरिका जाने की योजना बनाे रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने वीजा के आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह शुल्क कुछ गैर आप्रवासी वीजा (Non Immigrant Visa) के ऊपर बढ़ाया गया है। इस फैसले के सामने आने के बाद भारतीय छात्रों और पर्यटकों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसके अनुसार, गैर आप्रवासी वीजा (NIV) के लिए शुल्क की बढ़ी दरें 30 मई 2023 से लागू कर दी जाएंगी। विजिटर वीजा, टूरिस्ट वीजा, स्टूडेंट वीजा और एक्सचेंज विजिटर वीजा आदि इसमें शामिल है। वीजा के आवेदन फीस में श्रेणीबद्ध प्रकार से बढ़ोतरी की गई है।
व्यवसाय या पर्यटक (बी1/बी2 और बीसीसी) वीजा व अन्य गैर-याचिका आधारित एनआईवी जैसे स्टूडेंट्स के लिए वीजा की फीस 13000 रुपये से बढ़ाकर लगभग 15000 रुपये कर दी जाएगी। वर्तमान विनिमय दरों के मुताबिक, इन नियमों के लागू होने के बाद भारतीय छात्रों को यूएस वीजा के लिए करीब 15,140 रुपये फीस भरनी पड़ेगी।
विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि अस्थायी कर्मियों (एच, एल, ओ, पी, क्यू और आर श्रेणियों) के लिए कुछ याचिका-आधारित गैर-आप्रवासी वीजा पर फीस 15557 रुपये से बढ़कर 16785 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा व्यापारी, निवेशक और एक विशेष व्यवसाय वाले (ई श्रेणी) आवेदकों के लिए शुल्क 16,785 रुपये से बढ़कर 25,792 रुपए कर दिया जाएगा। इस नए नियम से न्य कांसुलर शुल्क प्रभावित नहीं होंगे। जिसमें व वर्ष के निवास के आवश्यक फीस की छूट शामिल है।
बी1- व्यवसाय या घरेलू कर्मचारी, बी2- पर्यटक, एच- वर्क वीजा, एल- इंट्रा-कंपनी ट्रांसफर वीजा, ओ- विज्ञान, कला, शिक्षा, व्यवसाय या एथलेटिक्स में असाधारण प्राप्त विदेशी नागरिक, पी- एथलीट, कलाकार, मनोरंजनकर्ता, प्रश्न:- अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन में आए पर्यटक, आर- धार्मिक कार्यकर्ता, ई- संधि व्यापारी/संधि निवेशक।
ये भी पढ़ें: आज का दिन इन राशि के जातकों के लिए है बेहद खास, जानें क्या आप भी हैं शामिल
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly Bridge Accident: अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में पहली…
India News (इंडिया न्यूज़) Uttarakhand became DGP: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को…
Sambhal Violence: संभल में हुई इस हिंसा में तीन मुस्लिमों की मौत हो गई है।…
India News HP(इंडिया न्यूज़), Congress Splits over EVM Issue : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi University Election Results 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव का फाइनल…
India News (इंडिया न्यूज़),Lokesh Sharma Arrested: राजस्थान फोन टेपिंग प्रकरण में अशोक गहलोत के पूर्व…