संबंधित खबरें
ट्रंप के शपथ लेते ही चला भारत का सिक्का, PM मोदी के खास दूत के साथ की बैठक, इंडिया की ताकत देख हैरत में पड़ गए चीन-पाकिस्तान
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
उस 'खौफनाक रात' की जिम्मेदारी लेते हुए इजरायली आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, सुनकर Netanyahu के पैरों तले खिसक गई जमीन
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही UN पहुंचा ये देश, कर दी अमेरिकन प्रेसिडेंट की शिकायत, अब क्या करेगा अमेरिका?
India News (इंडिया न्यूज), US one People died to eat McDonald’s Burger: मैकडोनाल्ड का बर्गर हर किसी का फेवरेट होता है। इसको बच्चों से लेकर बुढ़े भी काफी चाव से खाते हैं। क्या होगा अगर आप को पता चले की जिस बर्गर को आप इतने चाव से खा रहे है उसे खाने से आपकी मौत भी हो सकती है। अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें लोगों को बर्गर खाने से लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं अमेरिका में इस बर्गर खाने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है और दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र का कहना है कि ये मामले मैकडॉनल्ड्स के बर्गर क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर से जुड़े हैं। बीमार लोगों में ई. कोली संक्रमण पाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बर्गर खाने के बाद लोगों के बीमार होने के मामले सितंबर के आखिर में शुरू हुए थे। अमेरिका के 10 राज्यों में बर्गर खाने के बाद लोगों के संक्रमित होने के मामले मिले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 49 मामले कोलोराडो और नेब्रास्का जैसे राज्यों में मिले हैं। बर्गर खाने के बाद लोगों के बीमार होने से मैकडॉनल्ड्स की साख पर असर पड़ा है और कंपनी के शेयरों में छह फीसदी की गिरावट आई है। संक्रमण के कारण फिलहाल दस लोग अस्पताल में भर्ती हैं, इसमें से एक बच्चे की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि बर्गर खाने के बाद संक्रमण के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जांच में पाया गया कि ई. कोली से संक्रमित लोगों में एक बात सामान्य थी और वह यह कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर खाया था। जांचकर्ताओं का कहना है कि संक्रमण का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच का फोकस बर्गर में इस्तेमाल किए गए कटे हुए प्याज और बीफ पैटीज पर है। इन दोनों चीजों को आगे की जांच तक मैकडॉनल्ड्स के रेस्तराओं से हटा दिया गया है। मैकडॉनल्ड अमेरिका के अध्यक्ष जो एरलिंगर ने भी माना कि उनके क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर और कटे हुए प्याज के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
ई. कोली संक्रमण के लक्षणों में संक्रमित व्यक्ति में तेज बुखार, दस्त, उल्टी शामिल हैं। इसके लक्षण आमतौर पर तीन से चार दिन बाद दिखने लगते हैं। ज्यादातर मामलों में संक्रमित व्यक्ति अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामले गंभीर हो सकते हैं और मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.