ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Vladimir Putin ने दुनिया से छुपा रखें है ये 3 राज, ऐसे बने दुनिया के सबसे खतरनाक नेता

Vladimir Putin ने दुनिया से छुपा रखें है ये 3 राज, ऐसे बने दुनिया के सबसे खतरनाक नेता

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 7, 2024, 5:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Vladimir Putin ने दुनिया से छुपा रखें है ये 3 राज, ऐसे बने दुनिया के सबसे खतरनाक नेता

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन

India News (इंडिया न्यूज़),Vladimir Putin:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फिटनेस की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, लेकिन अब उनकी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रूसी वेबसाइट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा दावा किया है। वेबसाइट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अपनी गर्लफ्रेंड और पूर्व ओलंपिक जिम्नास्ट अलीना काबेवा से दो बेटे हैं।यह एक खोजी साइट है जो बड़े-बड़े दावे करती है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डोजियर सेंटर के मुताबिक पुतिन की कथित पार्टनर अलीना काबेवा से उनके दो बेटे पांच और नौ साल के हैं। साइट ने यह चौंकाने वाला दावा करने का मौका उन सूत्रों को दिया है जो लगातार इन दोनों बच्चों पर नजर रखते हैं।

कहां रहती हैं अलीना काबेवा

खबर है कि व्लादिमीर पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा के दोनों बच्चों को बेहद सुरक्षित आवास में रखा गया है और वे पूरी गोपनीयता के साथ बड़े हो रहे हैं। बच्चों की गुप्त जिंदगी ऐसी है कि वे अपने माता-पिता को बमुश्किल देख पाते हैं।

2008 से डेट करना किया शुरू 

डोजियर सेंटर के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और काबेवा ने 2008 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आए। पुतिन ने अपनी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से तलाक से छह साल पहले काबेवा को डेट करना शुरू किया था। बताया गया कि 41 वर्षीय काबेवा ने अपने पहले बेटे इवान को स्विट्जरलैंड के लुगानो स्थित मैटरनिटी सेंटर में जन्म दिया, जबकि दूसरे बेटे व्लादिमीर जूनियर का जन्म मॉस्को में हुआ।

कहां रहते हैं दोनों बच्चे?

बताया जाता है कि इवान और व्लादिमीर जूनियर मॉस्को के उत्तर-पश्चिम में पुतिन की एक हवेली में रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से कोई रिश्ता नहीं रखते और न ही उनसे बात करते हैं। डोजियर सेंटर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों बच्चे संगीत की क्लास लेते हैं जबकि तैराकी और जिमनास्टिक की ट्रेनिंग उन्हें पर्सनल ट्रेनर द्वारा दी जाती है। बताया गया कि इवान अक्सर अपने पिता के साथ हॉकी मैच खेलते हैं।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल राष्ट्रपति पुतिन ने गर्लफ्रेंड अलीना काबेवा और दोनों बेटों के लिए एक बड़ी संपत्ति खरीदी थी। पुतिन ने 1983 में ल्यूडमिला से शादी की थी। पुतिन ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि ल्यूडमिला से उनकी दो बेटियाँ मारिया और कतेरीना हैं। दोनों की उम्र 39 और 38 साल है।

वीडियो बनाने के चक्कर में युवक ने जहरीले सांप को मुंह में दबाया फिर हो गया कांड

Tags:

(इंडिया न्यूज़India newsMoscowRussiaVladimir Putin

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT