होम / विदेश / मारा गया हमास प्रमुख?आईडीएफ के इस खुलासे के बाद इस्लामिक मुल्कों में मचा हंगामा, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

मारा गया हमास प्रमुख?आईडीएफ के इस खुलासे के बाद इस्लामिक मुल्कों में मचा हंगामा, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 17, 2024, 9:21 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मारा गया हमास प्रमुख?आईडीएफ के इस खुलासे के बाद इस्लामिक मुल्कों में मचा हंगामा, मंजर देख कांप गए दुनिया भर के मुसलमान

Israel–Hamas war

India News (इंडिया न्यूज),Israel–Hamas war:इजराइल ने हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है। आईडीएफ के मुताबिक गाजा में इजराइल के हमले में हमास के 3 आतंकी मारे गए हैं। इनमें याह्या सिनवार भी शामिल है। डीएनए टेस्ट से इसकी पुष्टि हुई है। सिनवार 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और हमास का मुखिया था। इससे पहले आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा था, गाजा में 3 आतंकी मारे गए हैं, तस्वीरों को देखकर माना जा रहा है कि इनमें से एक याह्या सिनवार हो सकता है। इजराइली सेना यह पहचानने की कोशिश कर रही है कि हमले में मारा गया आतंकी सिनवार ही है या कोई और, हालांकि इजराइली मीडिया तस्वीरों के आधार पर दावा कर रहा है कि सिनवार मारा गया है।

2 महिने पहले बनाया गया था हमास प्रमुख

अगस्त में ही सिनवार को हमास प्रमुख बनाया गया था, 31 जुलाई को तेहरान में इस्माइल हनिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास की कमान सौंपी गई थी। गुरुवार को इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि गाजा में आईडीएफ ऑपरेशन के दौरान मारे गए तीन आतंकियों में से एक याह्या सिनवार हो सकता है।

कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि सिनवार इजरायली बंधकों के बीच छिपा हुआ था ताकि इजरायल उसे आसानी से निशाना न बना सके, जबकि पहले भी सिनवार के मारे जाने की खबर आई थी लेकिन इजरायली सेना इसकी पुष्टि नहीं कर पाई थी। अब सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें दिख रही हैं, उनमें सिनवार जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति किसी मलबे में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है। इजरायली हमले में उसके सिर का कुछ हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया है।

3 बड़े दुश्मनों को मार गिराया

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर बड़ा हमला किया था, जिसमें करीब 1200 इजरायली मारे गए थे। इजरायल के मुताबिक सिनवार हमास के इस पूरे हमले का मुख्य मास्टरमाइंड था। उसकी मौत इजरायल के लिए बड़ी जीत है।

इससे पहले 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान के बेरूत में हवाई हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। सिनवार की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस तरह इजरायल ने महज 3 महीने में अपने 3 बड़े दुश्मनों को मार गिराया है।

याह्या सिनवार कौन था?

याह्या सिनवार हमास का राजनीतिक प्रमुख था, उसे इस्माइल हनीया की मौत के बाद अगस्त में ही संगठन की कमान सौंपी गई थी। सिनवार का जन्म 1962 में गाजा पट्टी के एक शरणार्थी शिविर में हुआ था। इजरायल ने सिनवार को 3 बार गिरफ्तार किया, लेकिन 2011 में इजरायल को एक इजरायली सैनिक के बदले सिनवार को 127 कैदियों के साथ रिहा करना पड़ा। सितंबर 2015 में अमेरिका ने सिनवार का नाम अंतरराष्ट्रीय आतंकियों की काली सूची में डाल दिया था। पूर्व हमास प्रमुख इस्माइल हनीया की मौत के बाद सिनवार ही संगठन के सारे फैसले लेता था। सिनवार के क्रूर रवैये के कारण उसे इजरायल में ‘खान यूनिस का कसाई’ के नाम से जाना जाता था।

‘हम सब मुस्लिम धर्म अपना लेंगे SDM साहब…’, प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर हलवाईयों ने दे डाली ये अजीबोगरीब चेतावनी

Tags:

GazahamasIndia newsIsraelIsrael Hamas Warइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT