संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News (इंडिया न्यूज),US Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूस में एक हैरान करने वाली बात हुई है। रूस के सरकारी मीडिया आउटलेट ने लाइव टेलीविजन पर डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की तस्वीरें प्रसारित की हैं। रूस-1 नेटवर्क के प्राइम टाइम कार्यक्रम में पूर्व प्रथम महिला की अश्लील तस्वीरें दिखाई गईं। रूसी मीडिया मॉनिटर क्रिएटर जूलिया डेविस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी एक क्लिप शेयर की है।ट्रंप की चुनावी जीत की जानकारी देते हुए रूसी चैनल पर चलाई गई मेलानिया की न्यूड तस्वीरों की एक क्लिप वायरल हो रही है। एक न्यूज क्लिप की शुरुआत में एंकर कहता है कि पूर्व प्रथम महिला व्हाइट हाउस में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके बाद साल 2000 में GQ के लिए किए गए फोटोशूट की तस्वीरें स्क्रीन पर दिखने लगती हैं। इस दौरान तस्वीरों को जूम भी किया जाता है, जिस पर एंकर बताता है कि देखिए साल 2000 में मेलानिया कैसी दिखती थीं।
रूसी एंकर यहीं नहीं रुका, वह हर तस्वीर के बारे में जानकारी दे रहा था। महिला एंकर उसके साथ मुस्कुराती नजर आ रही है। इसमें मेलानिया की एक निजी विमान के पास और अंदर की तस्वीरें थीं। यूएस सन की रिपोर्ट के अनुसार मेलानिया की नग्न तस्वीरें वर्ष 2000 में डोनाल्ड ट्रंप के बोइंग 727 में ली गई थीं।
We’re a joke on the world stage. https://t.co/smiSRpiQgC
— Democracy’s Anger Translator (@LostMyDisguise) November 8, 2024
रूसी टीवी नेटवर्क द्वारा इन तस्वीरों को जारी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। एक यूजर ने लिखा, रूस हम पर हंस रहा है। दूसरे ने लिखा, वे डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का मजाक उड़ा रहे हैं। इसी साल सितंबर में मेलानिया ट्रंप ने अपनी नई किताब का प्रचार करते हुए अपनी नग्न तस्वीरों का बचाव किया था। उन्होंने बताया था कि वे अपने फोटोशूट का समर्थन क्यों करती हैं।मेलानिया ने कहा था, क्या हम अब मानव शरीर की सुंदरता की सराहना नहीं कर पा रहे हैं? इतिहास में महान कलाकारों ने मानव रूप का सम्मान किया है, जिसे गहरी भावना और सम्मान दिया गया है। हमें शरीर का सम्मान करना चाहिए और कला को आत्म-अभिव्यक्ति के एक शक्तिशाली साधन के रूप में उपयोग करने की परंपरा को अपनाना चाहिए।
61 साल पुराना नेहरू स्टेडियम और उसकी जमीन सरकारी खसरे से गायब, 500 करोड़ खर्च होंगे प्रोजेक्ट पर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.