होम / विदेश / जिसने सालों बाद असद को सत्ता से बेदखल किया, खुद को मानता है आधुनिक इस्लामिक नेता, कौन है वो जिसको पश्चिमी देश मानते हैं राक्षस?

जिसने सालों बाद असद को सत्ता से बेदखल किया, खुद को मानता है आधुनिक इस्लामिक नेता, कौन है वो जिसको पश्चिमी देश मानते हैं राक्षस?

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : December 8, 2024, 12:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जिसने सालों बाद असद को सत्ता से बेदखल किया, खुद को मानता है आधुनिक इस्लामिक नेता, कौन है वो जिसको पश्चिमी देश मानते हैं राक्षस?

Who is Abu Mohammed al-Jolani: जिसने सालों बाद असद को सत्ता से बेदखल किया

India News (इंडिया न्यूज), Who is Abu Mohammed al-Jolani: सीरिया में विद्रोहियों ने कब्ज़ा कर लिया है। विद्रोहियों ने रविवार (8 दिसंबर) को राजधानी दमिश्क और सरकारी टीवी नेटवर्क पर कब्ज़ा कर लिया। रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गए हैं। सेना को भी सरेंडर करने के लिए कहा गया है। इसका मतलब है कि सीरिया के विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) ने पूरे सीरिया पर कब्ज़ा करने का ऐलान कर दिया है। इन सबके बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि HTS क्या है और इसका मुखिया अबू मोहम्मद अल-जोलानी कौन है।

जानिए क्या है हयात तहरीर अल-शाम?

बता दें कि, सीरिया में जिस विद्रोही समूह ने पूरे देश पर कब्ज़ा कर लिया है और राष्ट्रपति बशर अल-असद को भागने पर मजबूर कर दिया है, उसका नाम हयात तहरीर अल-शाम है। यह समूह लंबे समय से बशर सरकार के खिलाफ़ लड़ रहा था। वहीं यह संगठन यह कभी आतंकी संगठन अलकायदा की शाखा हुआ करता था। हालांकि, 2016 में इस संगठन ने खुद को अलकायदा से अलग कर लिया। एचटीएस का नेतृत्व फिलहाल अबू मोहम्मद अल-जोलानी कर रहे हैं, जिन्हें बेहद कट्टरपंथी माना जाता है। पश्चिमी देश एचटीएस को आतंकी संगठन मानते हैं। दरअसल, 2016 में अल-कायदा से नाता तोड़ने के बाद से जोलानी ने खुद को अधिक उदारवादी नेता के रूप में पेश किया है।

काले युग का अंत! सीरियाई विद्रोहियों ने दमिश्क पर किया कब्ज़ा, देश छोड़कर भाग गए राष्ट्रपति असद

कौन हैं अबू मोहम्मद अल-जोलानी?

हयात तहरीर अल-शाम के मुखिया अबू मोहम्मद अल-जोलानी एक इस्लामिक नेता हैं, लेकिन वे खुद को आधुनिक बताते हैं। जब से जोलानी ने एचटीएस को अलकायदा से अलग किया, तब से इसका उद्देश्य सीरिया में बशर अल-असद सरकार को सत्ता से हटाना था। अबू जोलानी का जन्म 1982 में हुआ था। उनका पालन-पोषण सीरिया की राजधानी दमिश्क के माज़ेह इलाके में हुआ। जोलानी का परिवार गोलान हाइट्स इलाके से ताल्लुक रखता है। कई इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया है कि उनके दादा को 1967 में गोलान हाइट्स से भागना पड़ा था, जब इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया था। जोलानी ने शुक्रवार (6 दिसंबर) को CNN को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि जब हम अपने उद्देश्यों के बारे में बात करते हैं, तो हमारी क्रांति का लक्ष्य इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करना हमारा अधिकार है।

‘समय समाप्त हो रहा है’, हमास ने नेतन्याहू के लिए जारी किया वार्निंग वीडियो, इजरायली बंधक ने यहूदी देश पर लागए कई गंभीर आरोप

Tags:

Abu Mohammed Al JolaniBashar al-AssadHayat Tahrir al-ShamHTSIndia newsindianewslatest india newsNewsindiaSyriaSyria Civil Warsyria latest newssyria Wartoday india newswhat is HTSWho is Abu Mohammed al-Jolani

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT