संबंधित खबरें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
दुश्मनों के बदले अपने ही लड़ाकू विमान पर दाग दिया गोला, अब दुनिया में बन रहा है मजाक, जाने जेट पायलटों का क्या हुआ हाल?
यूक्रेन ने युद्ध के मैदान में उतारी रोबोट सेना, रूसी सेना के खिलाफ दर्ज की पहली जीत, पुतिन की बढ़ गई सांसे
ट्रंप की दबंगई की चालू, चीन और यूरोपीय देशों के बाद इस देश को दे डाली धमकी, दुनिया भर में मची हड़कंप
'किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं…' जिसने दिया खाने को रोटी, पाकिस्तान उसी देश को दिखा रहा आंख
India News (इंडिया न्यूज़), Who Bangladeshi Hindu Singer Rahul Anand: बांग्लादेश में मची उथल-पुथल ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) देश छोड़कर जा चुकी हैं और पड़ोसी देश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसक भीड़ लगातार हिंदुओं पर हमले कर रही है। कभी मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है तो कभी किसी हिंदू के घर पर हमले की खबरें आ रहीं हैं। अब इसी बीच बांग्लादेश के मशहूर हिंदू गायक राहुल आनंद (Rahul Anand) के घर पर भी हमला हुआ है। उपद्रवियों ने उनका पूरा घर तहस-नहस कर दिया है। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सभी को हैरान कर रहें हैं। क्या आप जानते हैं राहुल आनंद कौन हैं?
मंगलवार, 6 अगस्त को बांग्लादेश के मशहूर लोकगायक राहुल आनंद के घर पर कुछ हमलावरों ने आतंक मचा दिया। उनके घर में लूटपाट की गई और पूरे घर को आग के हवाले कर दिया गया। वो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार के साथ भागने में सफल रहे। ऐसे में राहुल आनंद का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को पहले लूटा गया। फिर तोड़फोड़ की गई और अंत में हिंसक भीड़ ने आग लगा दी। बताया गया कि उनके घर में 3000 से ज़्यादा संगीत वाद्ययंत्र थे, जिन्हें हिंसक भीड़ ने नष्ट कर दिया है।
This is house of Bangladeshi Musician Rahul Ananda. !slamic terrorist burned down whole house. He has so many musical instrument but LKFC will tell you that there is no terror against Hindus in Bangladesh. pic.twitter.com/GrVJQBMRgG
— Gareeboo (@GareeboOP) August 7, 2024
एक समय ऐसा भी था, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी गायक के घर आए थे। सितंबर 2023 में जब वो ढाका आए थे। तब उन्होंने गायक से उनके घर पर मुलाकात की थी।
Shocking news about the attack on Rahul Ananda. This was not a student protest but a deliberate assault on our Hindu community, sponsored by a deep state aiming to undermine India's Bangladesh-friendly policies. Shameful! https://t.co/gEDuwz3akV
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 7, 2024
7 मार्च 1976 को जन्मे राहुल आनंद कई सालों से संगीत से जुड़े हुए हैं। उनका जन्म पूर्वी बांग्लादेश के सिलहट में हुआ था। अब वो ढाका के धानमंडी में रहते हैं। उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय से ग्राफिक डिजाइन में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। संगीतकार होने के साथ-साथ वे एक विजुअल आर्टिस्ट भी हैं।
राहुल आनंद ने एक विज़ुअल आर्टिस्ट, संगीतकार और अभिनेता के रूप में यूके, जापान, भारत, मिस्र और ब्राज़ील में आठ रेजीडेंसी कार्यक्रमों में भाग लिया है। वो वर्तमान में ढाका लोक बैंड जोल्लर गान से जुड़े हुए हैं, जिसका गठन 2006 में हुआ था। इस बैंड में राहुल और 8 अन्य सदस्य शामिल हैं, जो देश और दुनिया भर में प्रदर्शन करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.